ETV Bharat / city

मसूरी हाथी पांव के पास खाई में गिरकर हरियाणा के बुजुर्ग की मौत

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 4:21 PM IST

मसूरी हाथी पांव के पास हरियाणा का बुजुर्ग खाई में गिर गया. इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई. 61 वर्षीय बुजुर्ग घूम रहा था कि इसी दौरान वो रोड से गिरकर खाई में चला गया. एसडीआरएफ ने खाई से शव निकाल लिया है.

Mussoorie Accident News
मसूरी में हादसा

मसूरी: मसूरी हाथी पांव के पास खाई में गिरने से 61 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस ने बुजुर्ग का शव बरामद किया है. आज दिनांक 19 अप्रैल 2022 को सीसीआर देहरादून द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि हाथी पांव मसूरी में एक व्यक्ति खाई में गिर गया है. जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है.

उक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति हाथी पांव मसूरी के पास घूम रहा था. अचानक उसका पैर फिसल जाने के कारण वह ऊपर वाली रोड से नीचे की रोड पर गिर गया. वहीं से वो खाई में गिर गया. इस कारण 61 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें: बाजपुर में पेट्रोल पंप पर 60 हजार की लूट, कर्मचारी को बंधक बनाकर दुस्साहसिक वारदात

एसडीआरएफ की टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया गया. गहन सर्चिंग के उपरांत बुजुर्ग व्यक्ति चांद सिंह पुत्र श्री करतार सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी हरियाणा का शव को बरामद किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद टीम शव को मुख्य मार्ग तक लाई. इसके बाद शव जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया.

मसूरी: मसूरी हाथी पांव के पास खाई में गिरने से 61 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस ने बुजुर्ग का शव बरामद किया है. आज दिनांक 19 अप्रैल 2022 को सीसीआर देहरादून द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि हाथी पांव मसूरी में एक व्यक्ति खाई में गिर गया है. जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है.

उक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से मुख्य आरक्षी रवि चौहान के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति हाथी पांव मसूरी के पास घूम रहा था. अचानक उसका पैर फिसल जाने के कारण वह ऊपर वाली रोड से नीचे की रोड पर गिर गया. वहीं से वो खाई में गिर गया. इस कारण 61 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

ये भी पढ़ें: बाजपुर में पेट्रोल पंप पर 60 हजार की लूट, कर्मचारी को बंधक बनाकर दुस्साहसिक वारदात

एसडीआरएफ की टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया गया. गहन सर्चिंग के उपरांत बुजुर्ग व्यक्ति चांद सिंह पुत्र श्री करतार सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी हरियाणा का शव को बरामद किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद टीम शव को मुख्य मार्ग तक लाई. इसके बाद शव जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.