ETV Bharat / city

महाकुंभ 2021 को USAC बनाएगा हाईटेक, GIS मैपिंग से घर बैठे मिलेगी जानकारी - Mahakumbh 2021 Latest News

उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक डॉ एमपीएस बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने मेलाअधिकारी दीपक रावत से GIS मैपिंग के संबंध में मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद साल 2010 में तैयार किए गए GIS मैप को आधार बना कर 2021 में होने जा रहे महा कुम्भ के लिए USAC के वैज्ञानिक नया GIS मैप तैयार करेंगे.

USAC महाकुंभ 2021 को बनाएगा हाईटेक.
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 7:12 PM IST

देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2021 में अभी लगभग 1 साल का समय शेष है. इस मेले की महता को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने अभी से व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करनी शुरू कर दी हैं. महाकुंभ 2012 के सफल संचालन के लिए इस बार उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (USAC) की सहायता ली जा रही है. इस बार USAC द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र के लिए खास भूस्थानिक सूचना प्रणाली यानी GIS मैप तैयार किया जा रहा है. जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इस बार होने वाला महाकुंभ 2021 हाई टेक होगा.

USAC महाकुंभ 2021 को बनाएगा हाईटेक.

बता दें कि GIS ( Geographical information System) एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से टारगेट एरिया की मैपिंग की जाती है. इसके बाद प्राप्त डाटा के माध्यम से आप घर बैठे ही पूरे क्षेत्र की सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस विषय में ईटीवी भारत ने उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक डॉ एमपीएस बिष्ट से खास बातचीत की.

पढ़ें-'हां-हां और ना-ना' के बाद बोले पवार, नहीं जाऊंगा ED दफ्तर

उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक डॉ. एमपीएस बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने मेलाअधिकारी दीपक रावत से GIS मैपिंग के संबंध में मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद साल 2010 में तैयार किए गए GIS मैप को आधार बना कर 2021 में होने जा रहे महा कुम्भ के लिए USAC के वैज्ञानिक नया GIS मैप तैयार करेंगे. डॉ. बिष्ट के बताया की कुंभ मेले के दौरान देश और विदेशों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस GIS मैप से काफी मदद मिलेगी.

पढ़ें-चाकू की नोक पर नाबालिग से कुकर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि इस मैप के जरिए कुंभ मेला क्षेत्र की हर छोटी बड़ी जानकारी लोगों को मिल पाएगी. मेला क्षेत्र में पार्किंग, ठहरने के लिए बनाए गए कैम्प, पुलिस चैक पोस्ट इन सभी की जानकारियां यहां उपलब्ध होंगी. डॉ. एमपीएस बिष्ट ने बताया कि कुंभ मेला 2021 के मेला क्षेत्र में जगह-जगह GIS मैप लगाया जाएगा.

देहरादून: धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2021 में अभी लगभग 1 साल का समय शेष है. इस मेले की महता को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने अभी से व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करनी शुरू कर दी हैं. महाकुंभ 2012 के सफल संचालन के लिए इस बार उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (USAC) की सहायता ली जा रही है. इस बार USAC द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र के लिए खास भूस्थानिक सूचना प्रणाली यानी GIS मैप तैयार किया जा रहा है. जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि इस बार होने वाला महाकुंभ 2021 हाई टेक होगा.

USAC महाकुंभ 2021 को बनाएगा हाईटेक.

बता दें कि GIS ( Geographical information System) एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से टारगेट एरिया की मैपिंग की जाती है. इसके बाद प्राप्त डाटा के माध्यम से आप घर बैठे ही पूरे क्षेत्र की सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस विषय में ईटीवी भारत ने उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक डॉ एमपीएस बिष्ट से खास बातचीत की.

पढ़ें-'हां-हां और ना-ना' के बाद बोले पवार, नहीं जाऊंगा ED दफ्तर

उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक डॉ. एमपीएस बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में उन्होंने मेलाअधिकारी दीपक रावत से GIS मैपिंग के संबंध में मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद साल 2010 में तैयार किए गए GIS मैप को आधार बना कर 2021 में होने जा रहे महा कुम्भ के लिए USAC के वैज्ञानिक नया GIS मैप तैयार करेंगे. डॉ. बिष्ट के बताया की कुंभ मेले के दौरान देश और विदेशों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस GIS मैप से काफी मदद मिलेगी.

पढ़ें-चाकू की नोक पर नाबालिग से कुकर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि इस मैप के जरिए कुंभ मेला क्षेत्र की हर छोटी बड़ी जानकारी लोगों को मिल पाएगी. मेला क्षेत्र में पार्किंग, ठहरने के लिए बनाए गए कैम्प, पुलिस चैक पोस्ट इन सभी की जानकारियां यहां उपलब्ध होंगी. डॉ. एमपीएस बिष्ट ने बताया कि कुंभ मेला 2021 के मेला क्षेत्र में जगह-जगह GIS मैप लगाया जाएगा.

Intro:Note- This is SPECIAL STORY . अभी किसी के पास नही है । i m sending Still pic from MAIL .Plz check.

kindly use the file footage of Haridwar .

देहरादून- धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ 2021 के अब लिए लगभग 1 साल का समय ही शेष रह गया है । ऐसे में मेले के दौरान व्यवस्थाऐ चाक-चौबंद रहे इस बात को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (USAC) की ओर से कुंभ मेला क्षेत्र के लिए खास भुस्थानिक सूचना प्रणाली यानी GIS मेप तैयार किया जा रहा है ।

बता दें कि GIS ( Geographical information System) एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से टारगेट एरिया की मैपिंग की जाती है । इसके बाद प्राप्त डाटा के माध्यम से आप घर में बैठे ही पूरे क्षेत्र की सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं।




Body:इस विषय में ईटीवी भारत से जानकारी साझा करते हुए उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र के निदेशक डॉ एमपीएस बिष्ट ने बताया कि हालही में उन्होंने मेलाअधिकारी और हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत से GIS मैपिंग को लेकर मुलाकात की है । इस मुलाकात के बाद साल 2010 में तैयार किए गए GIS मेप को आधार बना कर 2021 में होने जा रहे महा कुम्भ के लिए USAC के वैज्ञानिक नया GIS मेप तैयार किया जाएगा ।

डॉ बिष्ट के बताया की कुंभ मेले के दौरान देश और विदेशों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस GIS मेप से काफी मदद मिल पाएगी । इस मैप में उन्हें कुंभ मेला क्षेत्र से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी मिलेगी । जैसे मेला क्षेत्र में पार्किंग का स्थान, ठहरने के लिए बनाए गए केम्प, पुलिस चेक पोस्ट इत्यादि । एक तरफ जाने में कुंभ मेला 2021 की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा । दूसरी तरफ मेला क्षेत्र में भी जगह-जगह यह GIS मेप लगाया जाएगा ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.