ETV Bharat / city

CDS बिपिन रावत से मिले मंत्री गणेश जोशी, ईको टास्क फोर्स के गठन को लेकर चर्चा

author img

By

Published : Oct 9, 2021, 7:43 PM IST

सैनिक कल्याण मंत्री ने आज दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से मुलाकात की.

ganesh-joshi-meets-chief-of-defense-staff-bipin-rawat
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत से मिले गणेश जोशी

देहरादून: राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं के रेजिमेंटल सेंटर में ईकोलोजिकल टास्क फोर्स की स्थापना और देहरादून में ब्रांच रिक्रूटिंग ऑफिस (बीआरओ) कार्यालय स्थापित किए जाने के लिए आवश्यक सहयोग मांगा. साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने जनरल रावत को प्रादेशिक सेना दिवस की भी बधाई दी है.

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि सीडीएस जनरल रावत से अत्यधिक सकारात्मक मुलाकात हुई. पिछली बार भी सीडीएस से भेंट कर सेना भर्ती हेतु ब्रांच रिक्रूटिंग ऑफिस कार्यालय देहरादून में खोलने के सम्बंध में वार्ता की थी. लिहाजा, इस संबंध में आज हुई मुलाकात के दौरान उनसे पुनः आग्रह किया कि राज्य के युवाओं का सेना के प्रति विशेष प्रेम है. अतः इस दिशा में अतिशीघ्र कार्यवाही की जाए.

पढ़ें- आईएएस राधिका झा की छुट्टी शासन में बनी चर्चा का विषय, नाराजगी बताई जा रही वजह!

उत्तराखण्ड को वीरों की भूमि भी कहा जाता है, क्योंकि भारत माता की सीमाओं की रक्षा करने वाली हमारी बहादुर सेना का हर पांचवा वीर सैनिक उत्तराखंड की वीरभूमि से ही आता है. ऐसे में वीरभूमि उत्तराखंड के नौजवानों को सेना का अंग बनने के लिए प्रेरित करने हेतु तथा सेना भर्ती के सुगम अवसर उपलब्ध कराने हेतु उत्तराखंड में बीआरओ स्थापित किए जाना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.

देहरादून: राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को दिल्ली में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं के रेजिमेंटल सेंटर में ईकोलोजिकल टास्क फोर्स की स्थापना और देहरादून में ब्रांच रिक्रूटिंग ऑफिस (बीआरओ) कार्यालय स्थापित किए जाने के लिए आवश्यक सहयोग मांगा. साथ ही मंत्री गणेश जोशी ने जनरल रावत को प्रादेशिक सेना दिवस की भी बधाई दी है.

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि सीडीएस जनरल रावत से अत्यधिक सकारात्मक मुलाकात हुई. पिछली बार भी सीडीएस से भेंट कर सेना भर्ती हेतु ब्रांच रिक्रूटिंग ऑफिस कार्यालय देहरादून में खोलने के सम्बंध में वार्ता की थी. लिहाजा, इस संबंध में आज हुई मुलाकात के दौरान उनसे पुनः आग्रह किया कि राज्य के युवाओं का सेना के प्रति विशेष प्रेम है. अतः इस दिशा में अतिशीघ्र कार्यवाही की जाए.

पढ़ें- आईएएस राधिका झा की छुट्टी शासन में बनी चर्चा का विषय, नाराजगी बताई जा रही वजह!

उत्तराखण्ड को वीरों की भूमि भी कहा जाता है, क्योंकि भारत माता की सीमाओं की रक्षा करने वाली हमारी बहादुर सेना का हर पांचवा वीर सैनिक उत्तराखंड की वीरभूमि से ही आता है. ऐसे में वीरभूमि उत्तराखंड के नौजवानों को सेना का अंग बनने के लिए प्रेरित करने हेतु तथा सेना भर्ती के सुगम अवसर उपलब्ध कराने हेतु उत्तराखंड में बीआरओ स्थापित किए जाना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.