ETV Bharat / city

राखी पर महिलाओं को तोहफा, सरकार ने फ्री किया बस का सफर

उत्तराखंड सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को राज्य परिवहन निगम की साधारण बसों में मुफ्त सफर की सौगात दी है. हालांकि, ये सुविधा राज्य के अंदर ही मिलेगी.

राखी पर महिलाओं को तोहफा
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:57 AM IST

Updated : Aug 10, 2019, 1:04 PM IST

देहरादून: भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए उत्तराखंड सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात दी है. रक्षाबंधन के दिन सभी महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की साधारण बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. हालांकि, ये सुविधा राज्य के अंदर ही मिल सकेगी.

पढ़ें: राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की कमी, विभाग ने स्कूल में लगाया ताला

उत्तराखंड परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के निर्देश पर रोडवेज प्रबंधन निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने शुक्रवार देर शाम इसकी घोषणा की. परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो रक्षाबंधन के दिन बहनों को मिलने वाली मुफ्त सुविधा उनको राखी के तोहफे के रूप में दी जा रही है.

पढ़ें: मित्र पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हुआ स्मैक तस्कर

जानकारी के मुताबिक अगर कोई महिला उत्तराखंड की सीमा में बस पर चढ़ती है और उत्तर प्रदेश की सीमा में उतरती है, तो उसे उत्तर प्रदेश की सीमा का ही किराया देना होगा. वहीं, अगर उत्तराखंड की सीमा से सफर शुरू कर उत्तराखंड में ही सफर पूरा करती हैं, तो कोई किराया नहीं लिया जाएगा, भले ही बस रास्ते में उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर गुजरे.

बता दें कि रक्षाबंधन के दिन पहाड़ी व मैदानी इलाकों में संचालित होने वाली रोडवेज की बसों में परिचालक ई-टिकट मशीन से 'फ्री लेडीस टिकट' के रूप में शून्य किराया वाला टिकट महिलाओं को देंगे.

देहरादून: भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए उत्तराखंड सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात दी है. रक्षाबंधन के दिन सभी महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की साधारण बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. हालांकि, ये सुविधा राज्य के अंदर ही मिल सकेगी.

पढ़ें: राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की कमी, विभाग ने स्कूल में लगाया ताला

उत्तराखंड परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के निर्देश पर रोडवेज प्रबंधन निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने शुक्रवार देर शाम इसकी घोषणा की. परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो रक्षाबंधन के दिन बहनों को मिलने वाली मुफ्त सुविधा उनको राखी के तोहफे के रूप में दी जा रही है.

पढ़ें: मित्र पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हुआ स्मैक तस्कर

जानकारी के मुताबिक अगर कोई महिला उत्तराखंड की सीमा में बस पर चढ़ती है और उत्तर प्रदेश की सीमा में उतरती है, तो उसे उत्तर प्रदेश की सीमा का ही किराया देना होगा. वहीं, अगर उत्तराखंड की सीमा से सफर शुरू कर उत्तराखंड में ही सफर पूरा करती हैं, तो कोई किराया नहीं लिया जाएगा, भले ही बस रास्ते में उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर गुजरे.

बता दें कि रक्षाबंधन के दिन पहाड़ी व मैदानी इलाकों में संचालित होने वाली रोडवेज की बसों में परिचालक ई-टिकट मशीन से 'फ्री लेडीस टिकट' के रूप में शून्य किराया वाला टिकट महिलाओं को देंगे.

रक्षाबंधन के दिन बहनों को उत्तराखंड की बसों में मुफ्त सफ़र सुविधा

उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा रक्षाबंधन के दिन परिवहन निगम की रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा का ऐलान किया गया है। रक्षाबंधन के दिन बहनों को मिलने वाली मुफ्त सेवा 16 अगस्त सुबह से लेकर रात 12:00 बजे तक दी जाएगी। राखी के मौके पर  रोडवेज बसों में मिलने वाली ये मुफ्त सफर की सुविधा उत्तराखंड राज्य के निर्धारित सीमा तक की दी जाएगी. यानी यह सुविधा राज्य के बाहर जाने वालों को नहीं दी जाएगी।

इस मामले में परिवहन निगम अधिकारियों की मानें तो रक्षाबंधन के दिन बहनों को रोडवेज बसों में मिलने वाली है मुफ्त सुविधा की सौगात उनके लिए राखी के तोहफे के रूप में दी जा रही है ऐसे में राखी वाले दिन बहने उत्तराखंड राज्य सीमा के अंदर कहीं से भी रोडवेज की बसों में सफर कर सकती हैं रक्षाबंधन के दिन सुबह से लेकर देर रात तक मिलने वाली इस मुफ्त सफर का किराया राज्य सरकार अपनी ओर से वहन करेगी।

रक्षाबंधन के दिन e-ticket मशीन से फ्री लेडीस के रुप मे शून्य किराया  वाली टिकट मशीन से निकलेगी

उत्तराखंड राज्य के किसी भी स्थान से रोडवेज की बसों में सफर करके अगर कोई उत्तर प्रदेश दिल्ली पंजाब हिमाचल जैसे राज्यों में जाता है तो उसके लिए किराया वसूला जाएगा हालांकि उत्तराखंड सीमा के अंदर का किराया नहीं लिया जाएगा। उधर रक्षाबंधन के दिन मिलने वाली बहनों को मुफ्त सुविधा का आदेश परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी मैदानी और पर्वतीय डिपो में भेजा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन के दिन पहाड़ी व मैदानी इलाकों में संचालित होने वाली रोडवेज की बसों पर परिचालक ई टिकट मशीन से "फ्री लेडीस टिकट" के रूप में 0 किराया वाली टिकट को मशीन से निकाल कर महिलाओं को देंगे।




Last Updated : Aug 10, 2019, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.