देहरादून: भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए उत्तराखंड सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त सफर की सौगात दी है. रक्षाबंधन के दिन सभी महिलाएं उत्तराखंड परिवहन निगम की साधारण बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी. हालांकि, ये सुविधा राज्य के अंदर ही मिल सकेगी.
पढ़ें: राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की कमी, विभाग ने स्कूल में लगाया ताला
उत्तराखंड परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के निर्देश पर रोडवेज प्रबंधन निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने शुक्रवार देर शाम इसकी घोषणा की. परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो रक्षाबंधन के दिन बहनों को मिलने वाली मुफ्त सुविधा उनको राखी के तोहफे के रूप में दी जा रही है.
पढ़ें: मित्र पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हुआ स्मैक तस्कर
जानकारी के मुताबिक अगर कोई महिला उत्तराखंड की सीमा में बस पर चढ़ती है और उत्तर प्रदेश की सीमा में उतरती है, तो उसे उत्तर प्रदेश की सीमा का ही किराया देना होगा. वहीं, अगर उत्तराखंड की सीमा से सफर शुरू कर उत्तराखंड में ही सफर पूरा करती हैं, तो कोई किराया नहीं लिया जाएगा, भले ही बस रास्ते में उत्तर प्रदेश की सीमा से होकर गुजरे.
बता दें कि रक्षाबंधन के दिन पहाड़ी व मैदानी इलाकों में संचालित होने वाली रोडवेज की बसों में परिचालक ई-टिकट मशीन से 'फ्री लेडीस टिकट' के रूप में शून्य किराया वाला टिकट महिलाओं को देंगे.