ETV Bharat / city

दून मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अधूरा, कांग्रेस ने सीएम को भेजा ज्ञापन - पूर्व कांग्रेस विधायक राजकुमार

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के निर्माण कार्य पूरा न होने पर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कोरोना काल में अस्पताल का निर्माण हो गया होता तो राजकीय दून चिकित्सालय भी एम्स की तरह एक बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित होता.

Doon Medical College Management
दून मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 7:36 PM IST

देहरादून: बीते पांच वर्षों में भी दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के निर्माण कार्य पूरा न होने पर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है.

कांग्रेस का कहना है कि दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय एक नवीन चिकित्सालय है. जिसका निर्माण कार्य कांग्रेस ने पांच साल पहले शुरू करवाया था, लेकिन पांच वर्षों बाद भी चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जो सरकार की विफलता को दर्शाता है. यदि इस कोरोना काल में अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ होता तो राजकीय दून चिकित्सालय भी एम्स की तरह एक बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित होता.

पढ़ें- कोरोना टीका 'कोविशील्ड' के आपात उपयोग को सशर्त मंजूरी

कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा, बर्न यूनिट, आईसीयू, ओटी व अन्य चिकित्सा सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा था, लेकिन निर्माण कार्य रुकने से कोरोना से ग्रसित व अन्य बीमारियों से गरीब और असहाय जनता को दर-दर भटकना पड़ रहा है.

कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि सरकार चिकित्सालय का निर्माण कार्य जल्दी पूरा कराए, ताकि जनता को लाभ मिल सके. इसके अलावा कांग्रेस जनों ने कहा कि दून चिकित्सालय में एम्स की तरह ही सामान्य मरीजों की भर्ती व कोरोना ग्रसित मरीजों की भर्ती को अलग-अलग करवाया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण न फैल सके.

पढ़ें- नए साल पर उत्तराखंड शासन का पुलिस विभाग को तोहफा, 5 IPS अधिकारियों के प्रमोशन

कांग्रेस का कहना है कि अस्पताल में एमआरआई मशीन व अन्य मशीनें खराब पड़ी हुई हैं. इसके अलावा दून चिकित्सालय डॉक्टरों और स्टाफ की कमी से भी जूझ रहा है, जिस कारण बुजुर्ग, बच्चों और कोरोना मरीजों की सही प्रकार से देखभाल नहीं हो पा रही है. ऐसे में कई कोरोना संक्रमित मरीजों की आए दिन मौत हो रही है, अगर समय पर नए चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूरा हुआ होता तो आज कोरोना मरीजों को बचाया जा सकता था.

कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने तत्काल इसका समाधान नहीं निकाला तो उन्हें मजबूरन दून मेडिकल कॉलेज और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

देहरादून: बीते पांच वर्षों में भी दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के निर्माण कार्य पूरा न होने पर कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है.

कांग्रेस का कहना है कि दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय एक नवीन चिकित्सालय है. जिसका निर्माण कार्य कांग्रेस ने पांच साल पहले शुरू करवाया था, लेकिन पांच वर्षों बाद भी चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जो सरकार की विफलता को दर्शाता है. यदि इस कोरोना काल में अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ होता तो राजकीय दून चिकित्सालय भी एम्स की तरह एक बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित होता.

पढ़ें- कोरोना टीका 'कोविशील्ड' के आपात उपयोग को सशर्त मंजूरी

कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार का कहना है कि दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा, बर्न यूनिट, आईसीयू, ओटी व अन्य चिकित्सा सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा था, लेकिन निर्माण कार्य रुकने से कोरोना से ग्रसित व अन्य बीमारियों से गरीब और असहाय जनता को दर-दर भटकना पड़ रहा है.

कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि सरकार चिकित्सालय का निर्माण कार्य जल्दी पूरा कराए, ताकि जनता को लाभ मिल सके. इसके अलावा कांग्रेस जनों ने कहा कि दून चिकित्सालय में एम्स की तरह ही सामान्य मरीजों की भर्ती व कोरोना ग्रसित मरीजों की भर्ती को अलग-अलग करवाया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण न फैल सके.

पढ़ें- नए साल पर उत्तराखंड शासन का पुलिस विभाग को तोहफा, 5 IPS अधिकारियों के प्रमोशन

कांग्रेस का कहना है कि अस्पताल में एमआरआई मशीन व अन्य मशीनें खराब पड़ी हुई हैं. इसके अलावा दून चिकित्सालय डॉक्टरों और स्टाफ की कमी से भी जूझ रहा है, जिस कारण बुजुर्ग, बच्चों और कोरोना मरीजों की सही प्रकार से देखभाल नहीं हो पा रही है. ऐसे में कई कोरोना संक्रमित मरीजों की आए दिन मौत हो रही है, अगर समय पर नए चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूरा हुआ होता तो आज कोरोना मरीजों को बचाया जा सकता था.

कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने तत्काल इसका समाधान नहीं निकाला तो उन्हें मजबूरन दून मेडिकल कॉलेज और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.