देहरादून: वन विकास निगम के खराब होते आर्थिक हालातों को यूपी से मिलने वाली रकम से बड़ी उम्मीद है. उत्तर प्रदेश परिसंपत्ति विवाद के तहत वन विकास निगम को करीब 177 करोड़ मिलने हैं. जिसके लिए निगम की ओर से प्रयास तेज कर दिए गए हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश पर उत्तराखंड वन विकास निगम के करोडों का बकाया है. राज्य में 18 सालों से लटके परिसंपत्ति के मामले को अब निगम सीएम त्रिवेंद्र सिंह के हस्तक्षेप से निपटाने की कोशिश कर रहा है.
पढ़ें-गंगोत्री हाई-वे के लिए 'भागीरथी' का तेज बहाव बना मुसीबत, खतरे की जद में कंडार मंदिर
हालांकि, इस रकम के ब्याज के रूप में ही उत्तराखंड वन विकास निगम का करीब 500 करोड़ से ज्यादा का बकाया हो चुका है लेकिन फिलहाल वन विकास निगम 177 करोड़ पाने के प्रयास में जुटा है. दरअसल, राज्य गठन के दौरान ही परिसंपत्तियों के मामलों का निपटारा कर दिया गया था लेकिन वन विकास निगम और सिंचाई जैसे कई विभाग इसमें छूट गए थे.
पढ़ें-उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में गरीब सवर्ण छात्रों को मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण
ऐसे में अब निगम 18 साल से लटके परिसंपत्ति के विवाद को खत्म करने की कोशिश में लगा है. खास बात यह है कि लगातार घाटे की तरफ जा रहा वन विकास निगम को यदि उत्तर प्रदेश से 177 करोड़ रुपए मिल जाते हैं तो ये विभाग के लिए संजीवनी साबित होगी.