देहरादून: जिले में आपातकालीन घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग के पास पर्याप्त उपकरण नहीं है. लेकिन अब अब वर्ल्ड बैंक द्वार अग्निशमन विभाग को लगभग 16 करोड़ का बजट दिया जाएगा. साथ ही वन विभाग और आपदा विभाग भी कुछ उपकरण अग्निशमन विभाग को देने जा रहे है. जिससे अग्निशमन विभाग और हाईटेक हो जाएगा.
बता दें कि वर्ल्ड बैंक से ऑर्डर पारित होना अभी बाकी है. जिसकी तिथी 30 जून तक बढ़ सकती है. वहीं, देहरादून जनपद में अग्निशमन के 5 स्टेशन कार्यरत हैं. जिसमें देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश, सेलाकुई और विकासनगर शामिल है. जिनको नए उपकरणों का जरूरत है.
पढ़ें:निर्वाचन आयोग की अनूठी पहल, प्रदेश में पहली बार बनेगा महिला बूथ
इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी संदीप राणा ने बताया कि विभाग ने कुछ उपकरण वन विभाग और आपदा विभाग से मांगी है. अगर अग्निशमन विभाग को यह उपकरण मिल जाते हैं तो अग्निशमन विभाग की कार्य क्षमता और गतिशीलता बढ़ जाएगी.