देहरादून: वित्त मंत्री प्रकाश पंत की निधन की खबर से प्रदेशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रदेशवासी जल्द ही उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहे थे, लेकिन इस बीच ऐसी दुखद खबर से सभी बेहद दुखी हैं. कुछ समय से पंत अमेरिका के टेक्सास में अपना इलाज करवा रहे थे. पंत काफी समय से बीमार चल रहे थे. फरवरी में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी पंत की तबीयत बिगड़ गई थी.
दरअसल, विधानसभा में वित्त मंत्री प्रकाश पंत बजट भाषण पढ़ रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. वो कुर्सी पर बैठ गये थे और टेबल पर सिर टिका दिया था. ऐसा लगा जैसे वो बेसुध हो गए है. तत्काल उन्हें सदन से बाहर ले जाया गया. विधानसभा में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उनका परीक्षण किया. तब बताया गया था कि उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था. उनकी गैरहाजिरी के बाद बाकी बजट भाषण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरा किया था.
इस घटना के बाद से ही प्रकाश पंत की बीमारी को लेकर अटकलें तेज थीं. कुछ समय पहले उनको कैंसर होने की पुष्टि हुई जिसके बाद उन्होंने अपने इलाज के लिये राजनीति से कुछ समय का ब्रेक लिया था. कुछ वक्त उनका इलाज दिल्ली के कैंसर अस्पताल में चला फिर वो बेहतर इलाज के लिये अमेरिका चले गये थे.