ETV Bharat / city

कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के कारण अधर में लटका छात्रों का भविष्य, प्राचार्य भी नहीं ले रहे सुध

देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज के प्रशासन की लापरवाही की वजह से छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है. कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा इंटरनल परीक्षा का असाइनमेंट जमा करवाने के बावजूद रिजल्ट में उनको अनुपस्थित दर्शाया गया है.

अधर में लटका छात्रों का भविष्य.
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 10:57 PM IST

देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है. दरअसल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा इंटरनल परीक्षा का असाइनमेंट जमा करवाने के बावजूद रिजल्ट में उनको अनुपस्थित दर्शाया गया है. अपनी इस समस्या को छात्रों ने प्राचार्य से लेकर विश्वविद्यालय के समक्ष भी रखा, बावजूद उनकी समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं निकला.

बता दें कि यह पूरा मामला लगभग एक साल पहले का है. जब कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के इंटरनल परीक्षा के लिए अपना असाइनमेंट जमा करवाया था. लेकिन जब इन छात्रों ने अपना रिजल्ट देखा तो उसमें खुद को अनुपस्थित पाया. जिसके बाद छात्र अपनी इस समस्या को लेकर कॉलेज के प्राचार्य के पास भी गए. बावजूद इसके किसी उनकी समस्या की सुध नहीं ली.

अधर में लटका छात्रों का भविष्य.

पढ़ें: देवभूमि में स्थित है राधा-श्रीकृष्ण का अनोखा मंदिर, रोचक है पौराणिक कथा

डीएवी छात्रसंघ के महासचिव शूरवीर सिंह चौहान का कहना है कि छात्र अपनी शिकायत लेकर प्राचार्य के पास पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने इसे विश्वविद्यालय का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं, जब छात्र श्रीनगर गढ़वाल स्थित विश्वविद्यालय पहुंचे तो वहां से भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया. ऐसे में कॉलेज के कई छात्र आज भी कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से परेशान घूम रहे हैं.

इस समस्या से पीड़ित छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि उनकी तरफ से इंटरनल एग्जाम का असाइनमेंट जमा किया गया था. लेकिन इसके बावजूद रिजल्ट में उन्हें अनुपस्थित दर्शाया गया है. जिसकी वजह से उनका पूरा एक सेमेस्टर बर्बाद हो गया है. वह कई बार प्राचार्य और अध्यापकों के चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है. दरअसल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा इंटरनल परीक्षा का असाइनमेंट जमा करवाने के बावजूद रिजल्ट में उनको अनुपस्थित दर्शाया गया है. अपनी इस समस्या को छात्रों ने प्राचार्य से लेकर विश्वविद्यालय के समक्ष भी रखा, बावजूद उनकी समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं निकला.

बता दें कि यह पूरा मामला लगभग एक साल पहले का है. जब कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के इंटरनल परीक्षा के लिए अपना असाइनमेंट जमा करवाया था. लेकिन जब इन छात्रों ने अपना रिजल्ट देखा तो उसमें खुद को अनुपस्थित पाया. जिसके बाद छात्र अपनी इस समस्या को लेकर कॉलेज के प्राचार्य के पास भी गए. बावजूद इसके किसी उनकी समस्या की सुध नहीं ली.

अधर में लटका छात्रों का भविष्य.

पढ़ें: देवभूमि में स्थित है राधा-श्रीकृष्ण का अनोखा मंदिर, रोचक है पौराणिक कथा

डीएवी छात्रसंघ के महासचिव शूरवीर सिंह चौहान का कहना है कि छात्र अपनी शिकायत लेकर प्राचार्य के पास पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने इसे विश्वविद्यालय का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं, जब छात्र श्रीनगर गढ़वाल स्थित विश्वविद्यालय पहुंचे तो वहां से भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया. ऐसे में कॉलेज के कई छात्र आज भी कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से परेशान घूम रहे हैं.

इस समस्या से पीड़ित छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि उनकी तरफ से इंटरनल एग्जाम का असाइनमेंट जमा किया गया था. लेकिन इसके बावजूद रिजल्ट में उन्हें अनुपस्थित दर्शाया गया है. जिसकी वजह से उनका पूरा एक सेमेस्टर बर्बाद हो गया है. वह कई बार प्राचार्य और अध्यापकों के चक्कर लगा चुके हैं. लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

Intro:देहरादून- प्रदेश के सबसे बड़े डीएवी पीजी कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से कॉलेज के सैकड़ों छात्र- छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है ।

बता दे कि यह पूरा मामला लगभग 1 साल पहले का है । जब कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं ने कॉलेज की आंतरिक परीक्षा के लिए अपना असाइनमेंट जमा करवाया था । लेकिन जब इन छात्रों ने अपना रिजल्ट देखा तो खुद को अनुपस्थित देख कर वह हैरान हर गए । जिसके बाद छात्र अपनी इस समस्या को लेकर कॉलेज के प्राचार्य के पास भी पहुच चुके हैं । लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नही हो पाया है और उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है ।



Body:डीएवी छात्रसंघ के महासचिव शूरवीर सिंह चौहान बताते हैं कि छात्र अपनी शिकायत लेकर प्राचार्य के पास पहुँचे लेकिन उन्होंने इसे विश्वविद्यालय का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया । वहीं जब छात्र श्रीनगर गढ़वाल स्थित विश्वविद्यालय पहुँचे तो वहां से भी उनकी समस्या का कोई समाधान नही हो पाया । ऐसे में कॉलेज के कई छात्र आज भी कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से परेशान घूम रहे हैं ।




Conclusion:वही पीड़ित छात्र अभिषेक कुमार बताते हैं कि उनकी तरफ से इंटरनल एग्जाम का असाइनमेंट जमा किया गया था । लेकिन इसके बावजूद रिजल्ट में उन्हें अनुपस्थित दर्शाया गया है । जिसकी वजह से उनका पूरा एक बर्बाद हो गया है । वह कई बार प्राचार्य और अध्यापकों के चक्कर लगा चुके हैं। लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही हो रहा है ।

बहरहाल इस पूरे मामले में लापरवाही चाहे कॉलेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.