देहरादून: राजपुर क्षेत्र और रिस्पना पुल से जोगीवाला तक जाने वाले वाहन चालकों को अब लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा. शहरवासियों के लिए बेहतर ट्रैफिक सुविधा और संचालन को लेकर दून पुलिस राजपुर रोड से मसूरी डाइवर्जन और रिस्पना पुल से जोगीवाला के बीच बंद पड़े कट को खोलने के तैयारी कर रही है. यहां मौजूद डिवाइडर की स्थान पर पुलिस स्लाइडिंग चैनल लगाने जा रही है. इससे शोभायात्रा, प्रदर्शनों और ट्रैफिक के दौरान काफी मदद मिलेगी.
राजपुर रोड, मसूरी डाइवर्जन मार्ग, रिस्पना पुल से जोगीवाला चौक के बीच कई स्थानों में कट नहीं होने के चलते वाहन चालकों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. खासकर स्कूली बच्चों का भी इसके कारण अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. तमाम समस्याओं को देखते हुए डीआईजी नया यातायात प्लान बना रहे है. इसके तहत अब लोगों को यहां से लंबा रूट तय नहीं करना पड़ेगा. डीआईजी ने ट्रैफिक पुलिस को राजपुर रोड, चकराता रोड, रायपुर रोड सहित कई मार्गों का सर्वे करने के लिए कहा है.
पढ़ें- पुलवामा : राहुल और वाम दल ने पूछे सवाल, भाजपा ने कहा- 'आत्माएं भ्रष्ट, स्तरहीन टिप्पणी'
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि हम लोग ट्रैफिक की दिक्कतों को दूर करने की कोशिशों में लगे हुए हैं. जिसके लिए कई तरह की योजनाएं तैयार की जा रही हैं. इसी कड़ी में दून पुलिस नगर निगम के साथ मिलकर धरना स्थलों को शिफ्ट करने का प्रयास कर रही है. इसके अलावा जिन स्थानों पर रैली और जुलूस से लोगों को परेशानी होती है उन स्थानों पर भी विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया शहर में जहां काफी लंबे कट हैं वहां पर स्लाइडिंग डिवाइडर लगाए जा रहे हैं. ट्रैफिक कम होने की स्थिति में इन स्लाइडिंग को हटाकर इस्तेमाल किया जा सकता है.