देहरादून: राजधानी में ट्रैफिक अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती है. यहां जो भी कप्तान आते हैं वे ट्रैफिक को लेकर अलग-अलग तरीकों का प्रयोग कर व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करते हैं. बावजूद इसके देहरादून शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है. देहरादून के नये कप्तान ने ट्रैफिक समस्याओं के समाधान को लेकर एक नया व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. अगर कोई भी व्यक्ति जाम में फंसता है तो वो इस नंबर पर मैसेज कर पुलिस को सूचना दे सकता है. इसके अलावा देहरादून पुलिस अब नगरवासियों से ट्रैफिक सुधार के लिए सुझाव लेने की भी तैयारी कर रही है.
जनपद की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एसएसपी के दिशानिर्देश में यातायात पुलिस द्वारा एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है. जिसके लिए आम जनमानस से भी सुझाव मांगें जाएंगे. शहर में किस तरह से यातायात व्यवस्था सही हो सकती है इसके लिए 9997233033 व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक से संबंधित समस्याओं के लिए एक लैंड लाइन नंबर 0135-2716209 भी शुरू किया गया है.
पढ़ें-DG अशोक कुमार ने पीसीएस में चयनित होनहारों को किया सम्मानित, कहा- आम जनमानस को दिलवाएं न्याय
इन नम्बरों पर आई शिकायत का पुलिस प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लेकर तत्काल निस्तारण करेगी. इसके साथ ही अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले फ्लाईओवरों पर हुई दुर्घटना और उसके कारणों की जानकारी संबंध में विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश भी पुलिस को दिए गए हैं, ताकि यातायात व्यवस्था के लिए बनाई जा रही कार्य योजना में यह सब शामिल किया जा सके.
पढ़ें-टिहरी हादसे के बाद जागा शिक्षा विभाग, बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर दर्ज होगा मुकदमा
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लगातार खराब हो रही यातायात व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक नया व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. जिस पर नगरवासी अपनी समस्या मैसेज कर सकते हैं. इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगरवासियों से भी सुझाव मांगें जा रहे हैं.