देहरादून: लॉकडाउन के बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इस मुश्किल घड़ी में दून पुलिस ऐसे गरीब, असहाय और दिहाड़ी मजदूरों के लिए देवदूत साबित हो रही है. देहरादून पुलिस गरीब मजदूरों के घर जाकर उन्हें खाने के साथ ही अन्य जरुरी चीजें उपलब्ध करवा रही है.
रविवार को दून पुलिस ने बापू नगर में 100 लोगों को लंच पैकेट वितरित किए. इसके अलावा बाड़ी गाड़ में 150 लोगों को भी लंच पैकेट दिए गए. वहीं, दून बिहार में 100, कल्हण में 150, डांडा लखोड़ में 80,कांठ बंगला में 50, साईं मंदिर में 76 लोगों को दून पुलिस ने लंच पैकेट बांटे.
पढ़ें- उत्तराखंड में 1809 लोगों को किया गया होम क्वॉरेंटाइन, CM बोले- बीमारी को शुरुआत में ही रोकना जरूरी
इसके अलावा भगवंतपुर में 40, सहस्त्रधारा बाईपास रोड बस्ती में 85 लोगों को खाना खिलाने के साथ ही उन्हें मास्क भी बांटे गये. दून पुलिस ने करीब 245 लोगों के घरों तक जरुरी सामान भी पहुंचाया. लोगों के घर तक रसद पहुंचाने के साथ ही पुलिस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के बारे में जागरुक भी किया.
पढ़ें- लॉकडाउन में दीपक रावत ने बढ़ाए मदद के हाथ, असहाय को दिए भोजन और पैसे
थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि डीआईजी के आदेश के बाद गरीब, असहाय और मजदूरों के घर तक खाना पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने का भी प्रयास कर रही है.