देहरादून: आगामी 9 और जनवरी को नगर निगम बोर्ड बैठक होने जा रही है. इस बैठक के पहले दिन निगम की कार्यकारिणी के दस पदों पर चुनाव होना है. इसके अलवा 10 जनवरी को बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों से संबंधित मामलों पर चर्चा की जाएगी. नगर निगम बोर्ड की इस बैठक में कई मामलों पर मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है.
नगर निगम की बोर्ड बैठक में नगर आयुक्त को 10 लाख रुपए जबकि, मेयर को 12 लाख रुपए तक के काम अपनी संस्तुति से कराने का प्रावधान होना है. इसके अलावा नगर निगम में मेयर की अध्यक्षता में 10 पार्षदों की कार्यकारिणी का भी चुनाव होना है.
पढ़ें-मुनस्यारी में स्कीइंग कार्निवल का आगाज, पर्यटक उठा रहे जमकर लुत्फ
बता दें कि नगर निगम के नये बोर्ड के गठन के बाद अबतक निगम की कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया है. जिसके कारण विकासकार्यों के फैसले लेने में कई समस्याएं सामने आ रही है. वहीं, कार्यकारिणी को 25 लाख तक के काम कराने की अनुमति होती है, जबकि इससे ज्यादा काम कराने के लिए निगम बोर्ड से मंजूरी लेनी पड़ती है.
पढ़ें-उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे बाधित, चट्टान दरकने से हेल्गुगाड़ के पास मार्ग बंद
उधर, कार्यकारिणी गठित नहीं होने के कारण नगर निगम में छोटे-छोटे कई विकास कार्य लंबित पड़े हैं. जबकि, मेयर की ओर से कार्यकारिणी चुनाव को भी मंजूरी मिल गई है. 9 जनवरी को कार्यकारिणी के 10 पदों के लिए चुनाव होगा.