ETV Bharat / city

दून अस्पताल में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:26 PM IST

दून अस्पताल में अज्ञात लोगों ने जमकर हंगामा कर तोड़फोड़ की. जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं, अस्पताल प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दून अस्पताल में अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़.

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में शनिवार को अज्ञात लोगों ने जमकर हंगामा कर तोड़फोड़ की. जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. वहीं, अस्पताल प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दून अस्पताल में अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़.

दरअसल, किशन नगर के सैयद मोहल्ला निवासी रेवती रमन को बृहस्पतिवार रात को उल्टी दस्त होने लगा. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे दून मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया था. लेकिन शुक्रवार सुबह 5 बजे रेवती रमन की मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों ने इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया.

पढ़ें: बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समाया, ड्राइवर लापता

इस दौरान रमन के परिजनों ने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए डस्टबिन और अन्य सामान फेंक दिए. वहीं, दून चौकी की पुलिस और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गए. लेकिन आज फिर रेवती रमन की मौत से आक्रोशित उसके परिजन और अनेकों युवकों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की.

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक युवक की मौत गलत इलाज से नहीं बल्कि ज्यादा अल्कोहल के सेवन से हुई है. ऐसे में परिजनों को मृतक का पोस्टमार्टम कराना चाहिए था. वहीं, दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुप्रिटेन्डेन्ट डॉ. एनएस खत्री ने कहा कि अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में शनिवार को अज्ञात लोगों ने जमकर हंगामा कर तोड़फोड़ की. जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. वहीं, अस्पताल प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दून अस्पताल में अज्ञात लोगों ने की तोड़फोड़.

दरअसल, किशन नगर के सैयद मोहल्ला निवासी रेवती रमन को बृहस्पतिवार रात को उल्टी दस्त होने लगा. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे दून मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया था. लेकिन शुक्रवार सुबह 5 बजे रेवती रमन की मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों ने इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया.

पढ़ें: बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समाया, ड्राइवर लापता

इस दौरान रमन के परिजनों ने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए डस्टबिन और अन्य सामान फेंक दिए. वहीं, दून चौकी की पुलिस और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया. जिसके बाद परिजन शव लेकर चले गए. लेकिन आज फिर रेवती रमन की मौत से आक्रोशित उसके परिजन और अनेकों युवकों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की.

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक युवक की मौत गलत इलाज से नहीं बल्कि ज्यादा अल्कोहल के सेवन से हुई है. ऐसे में परिजनों को मृतक का पोस्टमार्टम कराना चाहिए था. वहीं, दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुप्रिटेन्डेन्ट डॉ. एनएस खत्री ने कहा कि अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Intro:देहरादून के सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज में आज उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ अज्ञात लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ कर डाली हंगामे की सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा जिसके बाद मामले को बमुश्किल शांत कराया गया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


Body: मामला दरअसल बीते शुक्रवार को एक युवक की इलाज के दौरान मौत होने से जुड़ा है। दरअसल किशन नगर सैयद मोहल्ला निवासी रेवती रमन को बृहस्पतिवार रात उल्टी दस्त होने के बाद उसके परिजनों ने दून मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया था। लेकिन शुक्रवार सुबह 5:00 बजे रेवती रमन की मौत हो गई जिसके बाद उसके परिजनों ने इमरजेंसी में जमकर हंगामा काटा और इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए डस्टबिन इत्यादि फेंक दिए। दून चौकी की पुलिस और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह बीच बचाव करते हुए मामले को शांत कराया उसके बाद परिजन और रिश्तेदार शव लेकर चले गए लेकिन आज फिर रेवती रमन की मौत से आक्रोशित उसके परिजन और अनेकों युवकों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर डाली और अस्पताल कर्मियों के साथ अभद्रता भी की अस्पताल प्रबंधन की मानें तो युवक की मौत गलत इलाज से नहीं बल्कि ज्यादा अल्कोहल का सेवन करने की वजह से हुई थी। ऐसे में परिजनों को मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाना चाहिए था। वहीं दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुप्रिडेन्डेन्ट डॉ एन एस खत्री ने बताया कि अस्पताल में तोड़फोड़ करने वाले युवकों के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन की ओर से मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.