ETV Bharat / city

उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली के सीएम केजरीवाल, AAP नेता कर्नल कोठियाल ने गले लगाकर किया स्वागत - cm arvind kejriwal uttarakhand visit

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में सभी पार्टियां जुटी हैं. ऐसे में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह दौरा भी चुनावी सरगर्मियों से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि वह आज कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. देहरादून पहुंचने पर आप नेता कर्नल कोठियाल ने केजरीवाल का गले लगाकर स्वागत किया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरा
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 11:32 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 11:43 AM IST

डोईवाला: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचते ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और आप नेता कर्नल कोठियाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जिसके बाद सड़क मार्ग से सभी देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का यह दूसरा उत्तराखंड दौरा है. उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने देहरादून दौरे की जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा भी करेंगे. जो उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी. वहीं, केजरीवाल के इस ट्वीट पर उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने रिप्लाई किया था.

अरविंद केजरीवाल आईटीडीआर से सीधे घंटाघर जाएंगे, जहां वे इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. इंद्रमणि बडोनी को उत्तराखंड का गांधी कहा जाता है. उत्तराखंड राज्य आंदोलन में इंद्रमणि बडोनी की बहुत बड़ी भूमिका रही थी. यहीं पर वे एक रोड शो भी निकालेंगे, जो घंटाघर से राजपुर रोड होते हुए दिलाराम चौक तक जाएगा. इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इसके बाद वे चुनावी रणनीति को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे.

डोईवाला: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचते ही आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया और आप नेता कर्नल कोठियाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. जिसके बाद सड़क मार्ग से सभी देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का यह दूसरा उत्तराखंड दौरा है. उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने देहरादून दौरे की जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने कहा कि वह एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा भी करेंगे. जो उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी. वहीं, केजरीवाल के इस ट्वीट पर उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने रिप्लाई किया था.

अरविंद केजरीवाल आईटीडीआर से सीधे घंटाघर जाएंगे, जहां वे इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. इंद्रमणि बडोनी को उत्तराखंड का गांधी कहा जाता है. उत्तराखंड राज्य आंदोलन में इंद्रमणि बडोनी की बहुत बड़ी भूमिका रही थी. यहीं पर वे एक रोड शो भी निकालेंगे, जो घंटाघर से राजपुर रोड होते हुए दिलाराम चौक तक जाएगा. इस रोड शो में आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इसके बाद वे चुनावी रणनीति को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे.

Last Updated : Aug 17, 2021, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.