देहरादून: राजधानी के रेलवे स्टेशन ने एक और नयी उपलब्धि हासिल कर ली है. ग्लोबल इम्पैक्ट की ओर से दून रेलवे स्टेशन को आईएसओ-14001 सर्टिफिकेट दिया गया है. ये प्रमाण-पत्र रेलवे स्टेशन को पर्यावरणीय दृष्टि से सुरक्षित रेल सेवा संचालन के लिए दिया गया है. जबकि, इससे पहले स्वछता सर्वेक्षण -2019 में भी देहरादून रेलवे स्टेशन को पूरे देश में 29वां स्थान मिल चुका है.
पढ़ें- शीतकालीन सत्रः सरकार की पहली कैग रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे
बता दें कि इंटरनेशनल स्टेंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन की टीम ने सितंबर और नवंबर में देहरादून रेलवे स्टेशन का निरक्षण किया था. इस दौरान टीम ने यात्रियों से भी फीडबैक लिया था, साथ ही रेलवे किचन, पार्किंग और सुरक्षा का भी जायजा लिया था. जहां एक ओर दून रेलवे स्टेशन को आईएसओ सर्टिफिकेट दिया जाना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. वहीं, इस उपब्धि को अगले एक साल तक कायम रखना भी दून रेलवे प्रशासन एक चुनौती है.
वहीं, आईएसओ सर्टिफिकेट को लेकर देहरादून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि देहरादून रेलवे स्टेशन को 14001 आईएसओ सर्टिफिकेट मिल चुका है. वहीं, ये सर्टिफिकेट मुरादाबाद डिवीजन के दो रेलवे स्टेशन हरिद्वार और देहरादून को मिला है. उन्होंने बताया कि देहरादून रेलवे स्टेशन को इंटरनेशनल स्टंडेर्ड के लेवल का बनाने को लेकर भी पूरी तैयारी की जा रही है.