ETV Bharat / city

जल्द ही दून मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना की जांच, अंतिम चरण में तैयारियां

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की मानें तो यहां कोरोना टेस्ट लैब शुरू होने से काफी राहत मिलेगी. इससे प्रदेश में कोरोना जांच का दायरा बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर तेजी से मरीजों की पहचान भी की जा सकेगी.

corona-testing-to-be-done-at-doon-medical-college
जल्द ही दून मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना की जांच
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 7:30 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार अब जांच का दायरा बढ़ाने जा रही है. जिसके तहत अब दून मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना जांच कराने की तैयारी चल रही है. दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट लैब शुरू होने से काफी राहत मिलेगी. इससे जहां एक तरफ जांच का दायरा बढ़ेगा, वहीं ज्यादा से ज्यादा मरीजों की पहचान भी की जा सकेगी. फिलहाल दून मेडिकल कॉलेज में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में आरटी-पीसीआर मशीन भी इंस्टॉल कर दी गई है.

जल्द ही दून मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना की जांच

अभी तक प्रदेश में सिर्फ हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश में ही कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही थी. इसके अलावा दून की एक निजी लैब में भी इसकी जांच की शुरुआत की गई थी, इन सबके बाद अब दून मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना टेस्ट लैब की तैयारी चल रही है.

पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: चारधाम यात्रा पर संशय बरकरार, श्रद्धालु करेंगे ऑनलाइन दर्शन

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की मानें तो दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट लैब शुरू होने से काफी राहत मिलेगी. इससे प्रदेश में कोरोना जांच का दायरा बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर तेजी से मरीजों की पहचान भी की जा सकेगी. कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि दून मेडिकल कॉलेज में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में आरटी-पीसीआर मशीन भी इंस्टॉल कर दी गई है.

पढ़ें- बनभूलपुरा कर्फ्यू पर ड्रोन से रखी जा रही पैनी नजर

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि इसके लिए आइसीएमआर की मौखिक अनुमति मिल गयी है. लिखित आदेश आते ही यहां भी जांच शुरू कर दी जाएगी. उनके हिसाब से इस हफ्ते से ही कॉलेज में जांच शुरू हो जाएगी. इसके लिये टेक्नीशियनों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.

देहरादून: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार अब जांच का दायरा बढ़ाने जा रही है. जिसके तहत अब दून मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना जांच कराने की तैयारी चल रही है. दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट लैब शुरू होने से काफी राहत मिलेगी. इससे जहां एक तरफ जांच का दायरा बढ़ेगा, वहीं ज्यादा से ज्यादा मरीजों की पहचान भी की जा सकेगी. फिलहाल दून मेडिकल कॉलेज में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में आरटी-पीसीआर मशीन भी इंस्टॉल कर दी गई है.

जल्द ही दून मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना की जांच

अभी तक प्रदेश में सिर्फ हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश में ही कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही थी. इसके अलावा दून की एक निजी लैब में भी इसकी जांच की शुरुआत की गई थी, इन सबके बाद अब दून मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना टेस्ट लैब की तैयारी चल रही है.

पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: चारधाम यात्रा पर संशय बरकरार, श्रद्धालु करेंगे ऑनलाइन दर्शन

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना की मानें तो दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट लैब शुरू होने से काफी राहत मिलेगी. इससे प्रदेश में कोरोना जांच का दायरा बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर तेजी से मरीजों की पहचान भी की जा सकेगी. कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि दून मेडिकल कॉलेज में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज स्थित लैब में आरटी-पीसीआर मशीन भी इंस्टॉल कर दी गई है.

पढ़ें- बनभूलपुरा कर्फ्यू पर ड्रोन से रखी जा रही पैनी नजर

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि इसके लिए आइसीएमआर की मौखिक अनुमति मिल गयी है. लिखित आदेश आते ही यहां भी जांच शुरू कर दी जाएगी. उनके हिसाब से इस हफ्ते से ही कॉलेज में जांच शुरू हो जाएगी. इसके लिये टेक्नीशियनों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.