देहरादून/ऋषिकेश: देशभर में में प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर लोगों में आक्रोश है.प्याज को लेकर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम जारी है. हालात ये हो गये हैं कि प्याम के दाम और चिकन के दाम एक समान हो गये हैं. उत्तराखंड के अलग-स्थानों पर भी प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. शुक्रवार को कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में प्रेम नगर चौक पर केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन करते हुए जबरदस्त नारेबाजी की.
प्याज की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ जनता का आक्रोश लगातार सड़कों पर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर बाजार में कैंट क्षेत्र में प्याज, पेट्रोल और गैस की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सूर्यकांत धस्माना ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 2013-14 में प्याज की कीमत पचास रुपए पार होने पर प्याज के लिए लॉकर ढूंढने वाले पीएम मोदी आज खामोश है.
पढ़ें-बाजपुरः गन्ने का बकाया भुगतान न होने से किसानों का चढ़ा पारा, जीएम का किया घेराव
उन्होंने कहा कि उनके नेता प्याज के दामों पर बोलने की बजाय एनआरसी का राग अलाप कर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज एक तरफ जनता महंगाई से त्रस्त है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण रोजगार खत्म हो रहे हैं. धस्माना ने कहा कि प्याज की बढ़ी हुई कीमतों पर वित्त मंत्री का संसद में दिया गया बयान शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि आज देश में आलम ये है कि प्याज के दाम चिकन से भी महंगे हो गए हैं.
पढ़ें-हैदराबाद में हुए हत्याकांड पर धर्मगुरुओं ने दी प्रतिक्रिया, कहा- दोषियों को मिले सख्त से सख्त सजा
वहीं, ऋषिकेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दून तिराहे पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन दिनों महंगाई चरम पर है. जिसकी वजह से आम लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता एकांत गोयल ने कहा कि जब पूर्व में कांग्रेस की सरकार के समय दाम बढ़ने पर हल्ला मचाने वाली भाजपा आज मौन है. उन्होंने कहा अगर केंद्र सरकार जल्द ही इस मामले में कोई कदम नहीं उठाती तो कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी.