देहरादून: कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने उत्तराखंड पुलिस की पहली पर्वतारोही प्रीति मल्ल को उनके आवास में जाकर सम्मानित किया. इस दौरान लालचंद शर्मा ने कहा कि सरकार एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात तो करती है, पर जब बेटी भारत का नाम रोशन करती है तो उनके उत्साह बढ़ाने के लिए सरकार कुछ नहीं करती.
लालचंद ने कहा कि राज्य सरकार को आगे आकर इन बहादुर बेटियों को सम्मानित करना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रीति ने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो में भारत का ध्वज फहराकर देश के साथ ही उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है. इस दौरान कांग्रेस जनों ने प्रीति और उनकी माता को बधाई देते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें: सब्जी बेचने वाले की बेटी की ऊंची उड़ान, हाकी वर्ल्ड कप में खेलेंगी UP की मुमताज
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस में एसडीआरएफ की जांबाज सिपाही प्रीति ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो को फतह करते हुए तिरंगा फहराया था. प्रीति यह उपलब्धि हासिल करने वाली उत्तराखंड की पहली महिला पुलिसकर्मी हैं. प्रीति 2016 से उत्तराखंड पुलिस में महिला आरक्षी के पद पर नियुक्त हैं और वर्तमान समय में 4 वर्षों से एसडीआरएफ में तैनात हैं. निर्भीक स्वभाव के कारण वो एसडीआरएफ से गठित हुए डेयर डेविल हिम रक्षक दस्ते की भी प्रमुख हिस्सा रही हैं. पिछले साल सितंबर में उन्होंने माउंट गंगोत्री एक्सपीडिशन में भी हिस्सा लिया था.