देहरादून: सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शुकवार को कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सचिवालय जाकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और स्थानीय मुद्दों पर जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई करने की मांग की.
बता दें कि चुनावी माहौल के चलते उत्तराखंड कांग्रेस इन दिनों नई ऊर्जा में नजर आ रही है. जिसके चलते कांग्रेस जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार से सीधे तौर पर सवाल कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय जाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात की. कांग्रेस के इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस समेत पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा, परवा दून अध्यक्ष गौरव चौधरी, समन्वयक राजेंद्र शाह, कांग्रेस सचिव गिरीश पुनेठा आदि शामिल थे.
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को बताया कि सूबे में 108 सेवा से जुड़े पूर्व कर्मचारी आंदोलनरत है. लिहाजा उनकी मांगों का जल्द समाधान किया जाए. वहीं, प्रीतम सिंह ने बीते दिनों टिहरी में हुई दलित हत्या के मामले में भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से संभव मदद देने की मांग की. वहीं, सीएम ने भी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए इन मामलों में प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया.