देहरादून: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पी.वी. सिंधु को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विट कर पी.वी. सिंधु को बधाई दी. साथ ही कहा कि पी.वी. सिंधु सभी भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
-
जापान की नाजोमी ओकुहारा को 21-7 21-7 से हराकर @Pvsindhu1 वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए #PVSindhu को हार्दिक बधाई। आप करोड़ों भारतीयों की प्रेरणास्रोत हैं। #BWFWorldChampionships2019 @KirenRijiju pic.twitter.com/4syBXRCTTs
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जापान की नाजोमी ओकुहारा को 21-7 21-7 से हराकर @Pvsindhu1 वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए #PVSindhu को हार्दिक बधाई। आप करोड़ों भारतीयों की प्रेरणास्रोत हैं। #BWFWorldChampionships2019 @KirenRijiju pic.twitter.com/4syBXRCTTs
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 25, 2019जापान की नाजोमी ओकुहारा को 21-7 21-7 से हराकर @Pvsindhu1 वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए #PVSindhu को हार्दिक बधाई। आप करोड़ों भारतीयों की प्रेरणास्रोत हैं। #BWFWorldChampionships2019 @KirenRijiju pic.twitter.com/4syBXRCTTs
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 25, 2019
सीएम त्रिवेंद्र ने लिखा "जापान की नाजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर पी.वी. सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी हैं. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए पी.वी. सिंधु को हार्दिक बधाई. आप करोड़ों भारतीयों की प्रेरणास्रोत हैं."
पढ़ें: नाचते-गाते सड़क पर उतरे समलैंगिक तो हर कोई देखता ही रह गया, इस तरह किया खुशी का इजहार
बता दें कि ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीता.