ETV Bharat / city

CM ने किया कोविड राहत पैकेज का शुभारंभ, परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोगों को मिलेगी राहत - Chief Minister gave relief to the transport sector

मुख्यमंत्री ने आज परिवहन क्षेत्र से जुड़े चालक, परिचालक, क्लीनर्स के लिए कोविड राहत पैकेज का शुभारम्भ किया.

chief-minister-launched-covid-relief-package-giving-relief-to-transport-sector
सीएम ने किया कोविड राहत पैकेज का शुभारंभ
author img

By

Published : Sep 26, 2021, 10:44 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में कोविड-19 से प्रभावित परिवहन व्यवसायियों (चालक/परिचालक/क्लीनर) को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना का विधिवत शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न बस, टैक्सी यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. इस योजना के तहत प्रदेश भर के 10,3235 चालक/परिचालक/क्लीनरों को 2000 रुपए प्रतिमाह की 6 महीने तक दिये जाएंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कोविड से प्रभावित हर वर्ग, हर व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कोविड के कारण सरकार को राजस्व प्राप्तियां भी सीमित हुई हैं लेकिन सरकार साझेदार के रूप में काम करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा सरकार सरेंडर पॉलिसी और हिल इंडोसमेंट नियमावली पर भी विचार करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा सरकार चारधाम यात्रा के अंतर्गत की संख्या बढ़ाने का भी प्रयास करेगी. सरकार की तरफ से चारधाम में सभी व्यवस्था की जा रही है. कोविड प्रोटकॉल का भी पूरा पालन चारधाम यात्रा में किया जा रहा है.

CM ने किया कोविड राहत पैकेज का शुभारंभ

पढ़ें- कांग्रेस के लिए दलित वोटरों को साधना इतना आसान नहीं, जानिए वजह

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हाल में ही एवियशन फ्यूल टैक्स में 18 प्रतिशत की कटौती करते हुए बड़ा निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय के बाद भले ही हमारे राज्य को टैक्स का कुछ नुकसान उठाना पड़े, लेकिन प्रदेश के लिए यह फायदेमंद होगा. एवियशन कंपनीज रिफ्यूलिंग और नाइट स्टे हेतु अधिक से अधिक प्रदेश का रुख करेंगी. एविएशन कंपनियों के मूवमेंट से इसका सीधा फायदा स्थानीय व्यवसायियों और टैक्सी संचालकों को होगा.

पढ़ें- उत्तराखंड कर्मचारी महासंघ ने सरकार को दी चेतावनी, 1 अक्टूबर को हड़ताल का ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा हमारा युवा प्रदेश है, सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास की नीति के साथ हम प्रदेश को विकास की राह पर मार्ग पर आगे ले जा रहे हैं. हम उत्तराखंड को सबसे बेहतर राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

पढ़ें- हरीश रावत की चाहत ने ली 'अंगड़ाई', उत्तराखंड में देखना चाहते हैं 'दलित' मुख्यमंत्री

इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने परिवहन व्यवसायियों को दिए जा रहे इस आर्थिक पैकेज को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया. परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा प्रदेश में कोविड काल के बाद आर्थिक गतिविधियों पर काफी प्रभाव पड़ा है, सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद परिवहन क्षेत्र के व्यवसायियों के हित में यह निर्णय लिया.

सचिव परिवहन डॉ. रंजीत सिन्हा ने कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत पहले चरण में 36,100 परिवहन व्यवसायों को डीबीटी के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा आगामी 6 माह तक रुपए दो हजार प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिसमें 34,635 चालक, 930 परिचालक और 535 क्लीनर शामिल हैं.

पढ़ें- -कांग्रेस का दलित वोटरों को साधना इतना आसान नहीं, जानिए वजह

सचिव परिवहन ने बताया इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से राज्य के समस्त सार्वजनिक वाहनों के चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को उक्त पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन हेतु आमंत्रित किया गया था. पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का विभागीय स्तर पर सत्यापन करते हुए पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है.

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में कोविड-19 से प्रभावित परिवहन व्यवसायियों (चालक/परिचालक/क्लीनर) को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना का विधिवत शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न बस, टैक्सी यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. इस योजना के तहत प्रदेश भर के 10,3235 चालक/परिचालक/क्लीनरों को 2000 रुपए प्रतिमाह की 6 महीने तक दिये जाएंगे.

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कोविड से प्रभावित हर वर्ग, हर व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कोविड के कारण सरकार को राजस्व प्राप्तियां भी सीमित हुई हैं लेकिन सरकार साझेदार के रूप में काम करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा सरकार सरेंडर पॉलिसी और हिल इंडोसमेंट नियमावली पर भी विचार करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा सरकार चारधाम यात्रा के अंतर्गत की संख्या बढ़ाने का भी प्रयास करेगी. सरकार की तरफ से चारधाम में सभी व्यवस्था की जा रही है. कोविड प्रोटकॉल का भी पूरा पालन चारधाम यात्रा में किया जा रहा है.

CM ने किया कोविड राहत पैकेज का शुभारंभ

पढ़ें- कांग्रेस के लिए दलित वोटरों को साधना इतना आसान नहीं, जानिए वजह

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने हाल में ही एवियशन फ्यूल टैक्स में 18 प्रतिशत की कटौती करते हुए बड़ा निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय के बाद भले ही हमारे राज्य को टैक्स का कुछ नुकसान उठाना पड़े, लेकिन प्रदेश के लिए यह फायदेमंद होगा. एवियशन कंपनीज रिफ्यूलिंग और नाइट स्टे हेतु अधिक से अधिक प्रदेश का रुख करेंगी. एविएशन कंपनियों के मूवमेंट से इसका सीधा फायदा स्थानीय व्यवसायियों और टैक्सी संचालकों को होगा.

पढ़ें- उत्तराखंड कर्मचारी महासंघ ने सरकार को दी चेतावनी, 1 अक्टूबर को हड़ताल का ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा हमारा युवा प्रदेश है, सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास की नीति के साथ हम प्रदेश को विकास की राह पर मार्ग पर आगे ले जा रहे हैं. हम उत्तराखंड को सबसे बेहतर राज्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.

पढ़ें- हरीश रावत की चाहत ने ली 'अंगड़ाई', उत्तराखंड में देखना चाहते हैं 'दलित' मुख्यमंत्री

इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने परिवहन व्यवसायियों को दिए जा रहे इस आर्थिक पैकेज को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया. परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा प्रदेश में कोविड काल के बाद आर्थिक गतिविधियों पर काफी प्रभाव पड़ा है, सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद परिवहन क्षेत्र के व्यवसायियों के हित में यह निर्णय लिया.

सचिव परिवहन डॉ. रंजीत सिन्हा ने कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत पहले चरण में 36,100 परिवहन व्यवसायों को डीबीटी के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा आगामी 6 माह तक रुपए दो हजार प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिसमें 34,635 चालक, 930 परिचालक और 535 क्लीनर शामिल हैं.

पढ़ें- -कांग्रेस का दलित वोटरों को साधना इतना आसान नहीं, जानिए वजह

सचिव परिवहन ने बताया इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल का निर्माण करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से राज्य के समस्त सार्वजनिक वाहनों के चालकों, परिचालकों एवं क्लीनर्स को उक्त पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन हेतु आमंत्रित किया गया था. पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का विभागीय स्तर पर सत्यापन करते हुए पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.