चंपावत उपचुनाव में 13वें राउंड की मतगणना संपन्न हो चुकी है. सीएम धामी बढ़त 54 हजार से ज्यादा है.
चंपावत विधानसभा सीट पर लहराया भगवा, सीएम धामी ने जीता चुनाव - सीएम धामी का चुनाव
10:14 June 03
13वें और आखिरी राउंड की काउंटिंग संपन्न, धामी की अपराजेय बढ़त
09:47 June 03
चंपावत उपचुनाव में 10वें राउंड की काउंटिंग संपन्न, सीएम धामी 40,384 वोट से आगे
चंपावत उपचुनाव में 10वें राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. कुल 45,649 मतों की गिनती हो चुकी है. सीएम धामी को 42,573 वोट मिल चुके हैं. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 2,189 वोट मिले हैं. सपा के मनोज कुमार भट्ट को 324 वोट मिले हैं. निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी को 313 वोट मिले हैं. दसवें राउंड में नोटा को 250 वोट मिले हैं.
09:32 June 03
नवें राउंड की काउंटिंग पूरी, सीएम धामी की बढ़त 33,966 हुई
नवें राउंड की काउंटिंग संपन्न. सीएम धामी को मिले 35,839 वोट. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को मिले 1873 वोट.
09:23 June 03
आठवें राउंड की काउंटिंग संपन्न होने पर सीएम धामी की बढ़त 28,364 पहुंची
आठवां चरण की काउंटिंग संपन्न हो गई है. भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को कुल 29,939 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को कुल 1,575 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 268 वोट मिले हैं तो निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी को 246 वोट मिले हैं. नोटा को 191 मत प्राप्त हुए हैं.
09:16 June 03
सातवें राउंड की काउंटिंग संपन्न, सीएम धामी 23,943 वोट से आगे, निर्मला गहतोड़ी को मिले 1276 वोट
सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी. सीएम धामी को 25,219 वोट मिले हैं. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 1276 वोट मिले हैं. सपा के मनोज कुमार भट्ट को 232 वोट मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी को 221 वोट मिले हैं. नोटा में 160 वोट पड़े हैं.
09:10 June 03
6 राउंड की मतगणना के बाद सीएम धामी को मिले कुल 22,289 वोट
6 राउंड की मतगणना के बाद सीएम धामी को मिले कुल 22,289 वोट. कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को कुल वोट मिले 1093.
09:04 June 03
पांचवें राउंड में सीएम धामी को मिले 17,904 वोट, निर्मला गहतोड़ी को 804 वोट
पांचवें राउंड में सीएम धामी को मिले 17,904 वोट, निर्मला गहतोड़ी को 804 वोट. सपा के मनोज कुमार भट्ट को 172 और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी को 160 वोट मिले हैं. नोटा में 115 वोट पड़े हैं. पांचवें राउंड तक 19,155 वोटों की गिनती हो चुकी है. पांचवें राउंड में धामी
08:56 June 03
चौथे राउंड में सीएम धामी की बढ़त 12,773 पहुंची
चौथे राउंड की गिनती पूरी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पड़े 13,215 वोट. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को पड़े 442 वोट. 61 वोट नोटा को भी पड़े. सीएम धामी की बढ़त 12,773 पहुंची
08:54 June 03
तीसरे राउंड तक सीएम धामी की बढ़त 10,617 वोट
तीसरे राउंड की गिनती में सीएम धामी ने अपनी बढ़त और ज्यादा कर ली है. सीएम 10,617 वोट से आगे चल रहे हैं.
08:46 June 03
दूसरे राउंड में धामी की बढ़त 7,123 पहुंची, कांग्रेस की निर्मला को मिले सिर्फ 312 वोट
चंपावत उपचुनाव के दूसरे राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पड़े 7435 वोट. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 312 वोट मिले.
08:31 June 03
चंपावत उपचुनाव के पहले राउंड की काउंटिंग में धामी 3691 वोट से आगे
सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव की काउंटिंग के पहले राउंड में बड़ी बढ़त बना ली है. धामी 3691 वोट से आगे हैं. सीएम धामी को पहले राउंड में 3,856 और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को सिर्फ 165 मत मिले हैं.
08:18 June 03
चंपावत में 12 टेबल पर काउंटिंग जारी, 13 राउंड होगी मतों की गिनती
चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. तकरीबन 12 सौ के करीब बैलट पोस्टल से भी मतदान हुआ था. स्ट्राँग रूम से पोस्टल बैलेट निकाल लिए गए हैं. 12 काउंटिंग टेबल पर 13 राउंड में मतगणना की जाएगी.
06:30 June 03
CM धामी के राजनीतिक भाग्य का होगा फैसला
चंपावत उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई हैं. 13 राउंड में मतगणना पूरी कर ली जाएगी. उत्तराखंड में वैसे तो उपचुनाव का इतिहास मुख्यमंत्रियों के पक्ष में ही रहा है. लेकिन चंपावत उपचुनाव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की किस्मत का फैसला भी करेगा. क्योंकि इस चुनाव के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजनीति भविष्य तय होगा.
10:14 June 03
13वें और आखिरी राउंड की काउंटिंग संपन्न, धामी की अपराजेय बढ़त
चंपावत उपचुनाव में 13वें राउंड की मतगणना संपन्न हो चुकी है. सीएम धामी बढ़त 54 हजार से ज्यादा है.
09:47 June 03
चंपावत उपचुनाव में 10वें राउंड की काउंटिंग संपन्न, सीएम धामी 40,384 वोट से आगे
चंपावत उपचुनाव में 10वें राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. कुल 45,649 मतों की गिनती हो चुकी है. सीएम धामी को 42,573 वोट मिल चुके हैं. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 2,189 वोट मिले हैं. सपा के मनोज कुमार भट्ट को 324 वोट मिले हैं. निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी को 313 वोट मिले हैं. दसवें राउंड में नोटा को 250 वोट मिले हैं.
09:32 June 03
नवें राउंड की काउंटिंग पूरी, सीएम धामी की बढ़त 33,966 हुई
नवें राउंड की काउंटिंग संपन्न. सीएम धामी को मिले 35,839 वोट. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को मिले 1873 वोट.
09:23 June 03
आठवें राउंड की काउंटिंग संपन्न होने पर सीएम धामी की बढ़त 28,364 पहुंची
आठवां चरण की काउंटिंग संपन्न हो गई है. भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को कुल 29,939 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को कुल 1,575 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 268 वोट मिले हैं तो निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी को 246 वोट मिले हैं. नोटा को 191 मत प्राप्त हुए हैं.
09:16 June 03
सातवें राउंड की काउंटिंग संपन्न, सीएम धामी 23,943 वोट से आगे, निर्मला गहतोड़ी को मिले 1276 वोट
सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी. सीएम धामी को 25,219 वोट मिले हैं. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 1276 वोट मिले हैं. सपा के मनोज कुमार भट्ट को 232 वोट मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी को 221 वोट मिले हैं. नोटा में 160 वोट पड़े हैं.
09:10 June 03
6 राउंड की मतगणना के बाद सीएम धामी को मिले कुल 22,289 वोट
6 राउंड की मतगणना के बाद सीएम धामी को मिले कुल 22,289 वोट. कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को कुल वोट मिले 1093.
09:04 June 03
पांचवें राउंड में सीएम धामी को मिले 17,904 वोट, निर्मला गहतोड़ी को 804 वोट
पांचवें राउंड में सीएम धामी को मिले 17,904 वोट, निर्मला गहतोड़ी को 804 वोट. सपा के मनोज कुमार भट्ट को 172 और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी को 160 वोट मिले हैं. नोटा में 115 वोट पड़े हैं. पांचवें राउंड तक 19,155 वोटों की गिनती हो चुकी है. पांचवें राउंड में धामी
08:56 June 03
चौथे राउंड में सीएम धामी की बढ़त 12,773 पहुंची
चौथे राउंड की गिनती पूरी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पड़े 13,215 वोट. कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को पड़े 442 वोट. 61 वोट नोटा को भी पड़े. सीएम धामी की बढ़त 12,773 पहुंची
08:54 June 03
तीसरे राउंड तक सीएम धामी की बढ़त 10,617 वोट
तीसरे राउंड की गिनती में सीएम धामी ने अपनी बढ़त और ज्यादा कर ली है. सीएम 10,617 वोट से आगे चल रहे हैं.
08:46 June 03
दूसरे राउंड में धामी की बढ़त 7,123 पहुंची, कांग्रेस की निर्मला को मिले सिर्फ 312 वोट
चंपावत उपचुनाव के दूसरे राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पड़े 7435 वोट. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 312 वोट मिले.
08:31 June 03
चंपावत उपचुनाव के पहले राउंड की काउंटिंग में धामी 3691 वोट से आगे
सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव की काउंटिंग के पहले राउंड में बड़ी बढ़त बना ली है. धामी 3691 वोट से आगे हैं. सीएम धामी को पहले राउंड में 3,856 और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को सिर्फ 165 मत मिले हैं.
08:18 June 03
चंपावत में 12 टेबल पर काउंटिंग जारी, 13 राउंड होगी मतों की गिनती
चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. तकरीबन 12 सौ के करीब बैलट पोस्टल से भी मतदान हुआ था. स्ट्राँग रूम से पोस्टल बैलेट निकाल लिए गए हैं. 12 काउंटिंग टेबल पर 13 राउंड में मतगणना की जाएगी.
06:30 June 03
CM धामी के राजनीतिक भाग्य का होगा फैसला
चंपावत उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई हैं. 13 राउंड में मतगणना पूरी कर ली जाएगी. उत्तराखंड में वैसे तो उपचुनाव का इतिहास मुख्यमंत्रियों के पक्ष में ही रहा है. लेकिन चंपावत उपचुनाव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की किस्मत का फैसला भी करेगा. क्योंकि इस चुनाव के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजनीति भविष्य तय होगा.