देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र 23 सितंबर से शुरू होना है. विधानसभा के मॉनसून सत्र पर कोरोना संक्रमण का असर पहले दिन से ही पड़ रहा है. अब तक कई विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और तमाम विधायक कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. ऐसे में 23 सितंबर से होने वाले सत्र के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए भी चुनौतियां कम नहीं होने वाली हैं. इसमें चाहे बात रूट डायवर्ट की हो या फिर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाना, हर तरह से पुलिस के लिए ये सत्र चुनौतिपूर्ण होने वाला है.
सुरक्षा की तैयारियों को लेकर डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि इस बार सत्र अलग तरीके से हो रहा है. उसी के हिसाब से सुरक्षा तैयारियां भी की गई हैं. उन्होंने कहा जिस तरह यह सत्र हो रहा है इसमें काफी बदलाव हैं. उन्होंने कहा इस बार विधानसभा के अंदर मूवमेंट नहीं रहेगा. विधानसभा सदस्यों की गाड़ियां भी बाहर ही पार्क की जाएंगी. इसके अलावा स्टाफ भी बहुत कम रखा गया है. जिसके चलते इस बार हमारी तैयारी भी अलग तरीके से हो रही है.
पढ़ें- IPL गर्ल तान्या को बचपन से था क्रिकेट का शौक, पिता का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
उन्होंने कहा कोशिश है कि कोरोना संक्रमण के हिसाब से एहतियात बरतते हुए सभी को सुरक्षा मुहैया करवाई जाये. जिसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है. उन्होंने बताया एहतियात के तौर पर सभी विधायकों के कोविड टेस्ट करवाये जा रहे हैं. रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद ही विधायकों को विधानसभा में एंट्री मिलेगी. पुलिस के लिए भी ये सत्र काफी चुनौतिपूर्ण है. इस दौरान पुलिस का ध्यान सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर अनावश्यक एंट्री पर रहेगा.
पढ़ें- IPL गर्ल तान्या पुरोहित की अध्यापिका ने साझा की पुरानी यादें, युवतियों के लिए बताया प्रेरणा स्रोत
मॉनसून सत्र को देखते हुए देहरादून शहर का यातायात रूट डाइवर्ट किया जायेगा. विधानसभा सत्र के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए देहरादून के प्रमुख मार्गो पर बैरियर लगाए जाएंगे. जिससे आम जनता को जाम का सामना न करना पड़े. देहरादून में प्रगति विहार बैरियर, शास्त्रीनगर बैरियर,बाईपास बैरियर और डिफेंस कालोनी में बैरियर लगाये गये हैं.
यहां रहेगा रूट डायवर्ट
- सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दुधली रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा .
- देहरादून से हरिद्वार,ऋषिकेश,टिहरी,चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालानी और फब्बारा चौक से 6 नम्बर पुलिया की ओर डायवर्ट किये जायेंगे.
- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर जाएगा.
- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर जाएंगे.
- मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से 6 नम्बर पुलिया से नेहरू कालोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून आएंगे.
- जुलुस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाई-पास चौकी की ओर भेजा जायेगा.
- प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से चलेगा. इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जाएंगे.
- डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसें, जोगीवाला से डायवर्ट की जायेगीं जो कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेंगी.
डिफेंस कॉलोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कालोनी थाना कट से पुरानी चौकी बाई पास की ओर डायवर्ट किया जायेगा. स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों में ही डायवर्ट किया जायेगा. सामान्य स्थिति में व्यक्गित वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जायेगा.
पढ़ें- लोकसभा में अजय भट्ट ने उठाया काशीपुर का मुद्दा, कहा- ओवरब्रिज निर्माण कार्य तुरंत हो शुरू
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया की वीआईपी के विधानसभा से प्रस्थान से पहले ही शास्त्रीनगर बैरियर पर यातायात रोक दिया जायेगा. इसके अलावा कारगी चौक से यातायात डायवर्ट कर दिया जायेगा.