देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो गए हैं. पांचवीं राज्य विधानसभा के लिए 70 विधायक चुन लिए गए हैं. बीजेपी ने 47 सीटों पर सफलता पाई है. कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली हैं. सकुशल चुनाव संपन्न कराने के बाद चुनाव आयोग भी खुश है.
उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. CEO सौजन्या ने देहरादून राजभवन में राज्यपाल को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में विजयी हुए 70 प्रत्याशियों की लिस्ट सौंपी. दिलचस्प बात ये रही है कि इस बार के चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी लालकुआं सीट से हार गए.
इधर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के प्रदर्शन से पूर्व सीएम और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रहे निशंक बहुत खुश हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि बीजेपी ने उत्तराखंड में ये मिथक तोड़ दिया है कि अपने कार्यकाल के बाद यहां सरकार रिपीट नहीं होती है. जिस दल की सरकार चुनाव लड़ती है वो जरूर बदल जाती है. निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण बीजेपी को चुनावों में इतनी बड़ी सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें: रिजल्ट के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का पहला इंटरव्यू, बताया ऐसे तय होगा कौन बनेगा CM
रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जनता बीजेपी के साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए बहुत काम किए हैं. उत्तराखंड में बीजेपी की जीत उसी का नतीजा हैं. निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की राजनीति में नए ट्रेंड सेट कर दिए हैं. इससे पहले कोई ऐसा नहीं कर पाया.
निशंक ने रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच पीएम मोदी के कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि जब दुनिया के बड़े ताकतवर देश यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को नहीं निकाल पाए, तब पीएम मोदी का अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर प्रभाव था कि वो सभी भारतीयों को युद्धग्रस्त यूक्रेन से सकुशल निकाल लाए. निशंक ने कहा कि पीएम मोदी के कहने पर रूस ने हमारे नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए युद्ध तक रोका. इससे पता चलता है कि पीएम मोदी ने दुनिया भर में कितना मान-सम्मान अर्जित किया है.
ये भी पढ़ें: धामी इन दो रास्तों से फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे बाकी दावेदारों के नाम
जब निशंक से उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कौन बनेगा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला विधानमंडल दल की बैठक में निर्वाचित विधायक करते हैं. इस बार भी यही होगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो भी सीएम बन सकते हैं. इस पर निशंक ने फिर से बात को विधायकों की बैठक और उनके द्वारा चुनाव किए जाने पर घुमा दिया.