देहरादून: डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम देहरादून पहुंची. जहां उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ. एसके गुप्ता से मुलाकात कर डेंगू के रोकथाम के लिए नई गाइडलाइन पर बातचीत की.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर 3623 घरों का सर्वे किया. जिनमें से 104 घरों में डेंगू मच्छर के लारवा पाए गए. विभाग की टीम ने मौके पर ही डेंगू लारवा नष्ट किए.
पढ़ें: सर्राफा व्यापारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
वहीं, देहरादून के सीएमओ डॉ. एसके गुप्ता ने कहा कि डेंगू को कंट्रोल करने के लिए केंद्रीय टीम देहरादून पहुंची है. जिसमें एम्स के एंटोंमोलॉजिस्ट, फिजिशियन के साथ ही अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं. डेंगू की रोकथाम को लेकर एक वर्कशॉप की जा रही है, जिसमें देहरादून के सरकारी और गैर सरकारी फिजीशियन, स्टेकहोल्डर्स, माइक्रो बायोलॉजिस्ट बुलाए गए हैं, जो वर्कशॉप में प्रतिभाग करेंगे.
डेंगू को कंट्रोल करने के लिए आगामी 12 सितंबर को सुबह 10 बजे से लेकर 1:30 बजे तक सामुदायिक केंद्र संजय कॉलोनी और दरगाह लक्खी बाग देहरादून में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें डेंगू जांच के अलावा दवा वितरण, जन जागरूकता, सोर्स रिडक्शन, कीटनाशक फॉगिंग स्प्रे के साथ ही लार्वानाशक स्प्रे अभियान चलाया जायेगा.
बता दें कि राजधानी में बुधवार को 22 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 813 हो गया है. जबकि अन्य जिलों के मरीजों की संख्या को शामिल किया जाए तो एलाइजा पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 844 हो चुकी है.