देहरादून: कोतवाली कैंट पुलिस ने मोबाइल झपट्टामार को एक्टिवा सहित को चकराता रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से लूट के 4 मोबाइल भी बरामद किये हैं. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
बता दें आज नींबू वाला की रहने वाली दीक्षा ने शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर में वह अपने निजी काम से चकराता रोड पर आई थी. तभी एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटी लेकर उसके पास आया. पता पूछने के बहाने उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया.
शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया.आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों और पीड़िता द्वारा बताये गये हुलिए के आधार पर तलाश करते हुए महज 3 घंटे के अंदर ही लूटे गये स्मार्टफोन के साथ आरोपी साजन अदलखा को चकराता रोड से गिरफ्तार किया.