ETV Bharat / city

मंत्री गणेश जोशी की फिर फिसली जुबान, अब सामने बैठे धामी को बताया 'पूर्व' CM

उत्तराखंड के नेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला जारी है. इस बार सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की जुबान फिसली है. जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्व सीएम बता दिया. गणेश जोशी की जुबान क्या फिसली, लोगों ने उन पर तंज कसना शुरू कर दिया.

Ganesh Joshis statement
गणेश जोशी
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 12:00 PM IST

मसूरी/देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की जुबान फिर फिसली है. गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्व मुख्यमंत्री बता दिया. ये वाकया मसूरी में शहीदों को श्रद्धांजलि देते वक्त हुआ है.

इसके बाद गणेश जोशी खिसिया गए. अपनी झेंप मिटाने के लिए उन्होंने कहा कि- चलो कोई बात नहीं. 15-20 साल बाद धामी पूर्व मुख्यमंत्री हो जाएंगे. गणेश जोशी द्वारा पुष्कर सिंह धामी को पूर्व मुख्यमंत्री बताए जाने पर लोगों ने जोशी का जमकर मजाक उड़ाया है.

मंत्री की फिसली जुबान

गणेश जोशी जिस वक्त मंच पर बैठे लोगों का आभार व्यक्त कर रहे थे, उस वक्त ऐसा हुआ. सामने जनता बैठी हुई थी. जैसे ही उन्होंने कुछ गणमान्य लोगों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम लिया, उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे हमारे ओजस्वी ऊर्जावान और सैनिक पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. वह अपनी बात कहते रहे.

4 या 5 सेकंड बाद पीछे से किसी ने उनके ऊपर हाथ रख कर यह कहा कि आपने पूर्व बोल दिया है. तब उन्होंने पूछा कि क्या मैंने पूर्व बोला है. तब मंच के सामने बैठी जनता भी तालियां बजाने लगी और उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए कहा कि 15-20 साल बाद तो पूर्व हो ही जाएंगे.

ये भी पढ़िए: हरदा के बयान पर मचा घमासान, 'पंज प्यारे' पर BJP भी भड़की

गणेश जोशी ने कुछ देर रुक कर अपना भाषण दोबारा से पूरा किया. जिस वक्त गणेश जोशी भाषण दे रहे थे, उस वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और कई नेतागण मंच पर मौजूद थे.

जैसे ही गणेश जोशी ने धामी को पूर्व मुख्यमंत्री कहा लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया. लोगों ने गणेश जोशी पर तंज कसना भी शुरू कर दिया. लोग कह रहे थे बहुत बढ़िया. वाह-वाह बहुत बढ़िया. गणेश जोशी की सफाई पर भी लोग तंज कसते रहे. इससे पहले भी गणेश जोशी की जुबान कई बार फिसली है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं के अजीब बयानों से हुई उत्तराखंड की किरकिरी, लंबी फेहरिस्त पर डालें एक नजर

गणेश जोशी ने कहा था चोर-डकैत: 17 अगस्त को बीजेपी की ओर से आयोजित रक्षाबंधन समारोह में मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव आने वाले हैं. मसूरी में चोर-डकैत की तरह चुनाव प्रत्याशी आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए ऐसे प्रत्याशियों को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में घुसने नहीं देने का आग्रह भी किया.

त्रिवेंद्र ने केजरीवाल को कहा था अर्बन नक्सल: 20 अगस्त को हरिद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अर्बन नक्सल हैं. केजरीवाल रूप बदलते रहते हैं. त्रिवेंद्र का गुस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ. उन्होंने केजरीवाल को बहरूपिया भी कहा और कहा कि यह भी कह सकते हैं कि केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं. केजरीवाल जैसे गिरगिटों पर उत्तराखंड की जनता विश्वास नहीं कर सकती है.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जिससे उनकी सरकार पर कोई दाग लगे हो, कोरोना जैसी परिस्थितियों में भी बीजेपी सरकार ने अच्छा काम किया है और लोगों की सेवा की है. इसी का फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव से पहले BJP नेताओं के जहरीले बोल, लोकतंत्र की साख पर बट्टा

मंत्री धन सिंह रावत का बेतुका बयान: धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का एक बयान ने सोशल मीडिया में उनकी फजीहत करा रहा है. साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री के तौर पर उनके ज्ञान का प्रकाशन भी कर रहा है. दरअसल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि एक ऐसा ऐप तैयार हो चुका है, जो बारिश को कंट्रोल कर सकता है. इस ऐप को मंगवाने के लिए वे भारत सरकार की मदद मांगेंगे.

केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री भी कम ज्ञानी नहीं हैं: केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने 2019 में एक बयान दिया था. अपने इस बयान में उन्होंने गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा से बचने का उपाय बताया था. उन्होंने कहा था कि बागेश्वर जिले में पड़ने वाली गरूण गंगा का पानी पीने से गर्भवती महिलाएं प्रसव की पीड़ा से बच सकती हैं.

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने तो सबको पीछे छोड़ा: उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान की धामी सरकार में कैबिनेट बंशीधर भगत काम से कम और बयानबाजी के कारनामों से ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. उलजुलूल बयान देने में बंशीधर भगत का कोई सानी नहीं है. 2020 में बंशीधर भगत ने कोरोना से बचाव को लेकर एक अजीब बयान सामने आया था.

मसूरी/देहरादून: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की जुबान फिर फिसली है. गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्व मुख्यमंत्री बता दिया. ये वाकया मसूरी में शहीदों को श्रद्धांजलि देते वक्त हुआ है.

इसके बाद गणेश जोशी खिसिया गए. अपनी झेंप मिटाने के लिए उन्होंने कहा कि- चलो कोई बात नहीं. 15-20 साल बाद धामी पूर्व मुख्यमंत्री हो जाएंगे. गणेश जोशी द्वारा पुष्कर सिंह धामी को पूर्व मुख्यमंत्री बताए जाने पर लोगों ने जोशी का जमकर मजाक उड़ाया है.

मंत्री की फिसली जुबान

गणेश जोशी जिस वक्त मंच पर बैठे लोगों का आभार व्यक्त कर रहे थे, उस वक्त ऐसा हुआ. सामने जनता बैठी हुई थी. जैसे ही उन्होंने कुछ गणमान्य लोगों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम लिया, उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे हमारे ओजस्वी ऊर्जावान और सैनिक पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. वह अपनी बात कहते रहे.

4 या 5 सेकंड बाद पीछे से किसी ने उनके ऊपर हाथ रख कर यह कहा कि आपने पूर्व बोल दिया है. तब उन्होंने पूछा कि क्या मैंने पूर्व बोला है. तब मंच के सामने बैठी जनता भी तालियां बजाने लगी और उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए कहा कि 15-20 साल बाद तो पूर्व हो ही जाएंगे.

ये भी पढ़िए: हरदा के बयान पर मचा घमासान, 'पंज प्यारे' पर BJP भी भड़की

गणेश जोशी ने कुछ देर रुक कर अपना भाषण दोबारा से पूरा किया. जिस वक्त गणेश जोशी भाषण दे रहे थे, उस वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और कई नेतागण मंच पर मौजूद थे.

जैसे ही गणेश जोशी ने धामी को पूर्व मुख्यमंत्री कहा लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया. लोगों ने गणेश जोशी पर तंज कसना भी शुरू कर दिया. लोग कह रहे थे बहुत बढ़िया. वाह-वाह बहुत बढ़िया. गणेश जोशी की सफाई पर भी लोग तंज कसते रहे. इससे पहले भी गणेश जोशी की जुबान कई बार फिसली है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं के अजीब बयानों से हुई उत्तराखंड की किरकिरी, लंबी फेहरिस्त पर डालें एक नजर

गणेश जोशी ने कहा था चोर-डकैत: 17 अगस्त को बीजेपी की ओर से आयोजित रक्षाबंधन समारोह में मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव आने वाले हैं. मसूरी में चोर-डकैत की तरह चुनाव प्रत्याशी आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए ऐसे प्रत्याशियों को मसूरी विधानसभा क्षेत्र में घुसने नहीं देने का आग्रह भी किया.

त्रिवेंद्र ने केजरीवाल को कहा था अर्बन नक्सल: 20 अगस्त को हरिद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अर्बन नक्सल हैं. केजरीवाल रूप बदलते रहते हैं. त्रिवेंद्र का गुस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ. उन्होंने केजरीवाल को बहरूपिया भी कहा और कहा कि यह भी कह सकते हैं कि केजरीवाल गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं. केजरीवाल जैसे गिरगिटों पर उत्तराखंड की जनता विश्वास नहीं कर सकती है.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोई भी ऐसा काम नहीं किया है, जिससे उनकी सरकार पर कोई दाग लगे हो, कोरोना जैसी परिस्थितियों में भी बीजेपी सरकार ने अच्छा काम किया है और लोगों की सेवा की है. इसी का फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव से पहले BJP नेताओं के जहरीले बोल, लोकतंत्र की साख पर बट्टा

मंत्री धन सिंह रावत का बेतुका बयान: धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का एक बयान ने सोशल मीडिया में उनकी फजीहत करा रहा है. साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री के तौर पर उनके ज्ञान का प्रकाशन भी कर रहा है. दरअसल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि एक ऐसा ऐप तैयार हो चुका है, जो बारिश को कंट्रोल कर सकता है. इस ऐप को मंगवाने के लिए वे भारत सरकार की मदद मांगेंगे.

केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री भी कम ज्ञानी नहीं हैं: केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने 2019 में एक बयान दिया था. अपने इस बयान में उन्होंने गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा से बचने का उपाय बताया था. उन्होंने कहा था कि बागेश्वर जिले में पड़ने वाली गरूण गंगा का पानी पीने से गर्भवती महिलाएं प्रसव की पीड़ा से बच सकती हैं.

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने तो सबको पीछे छोड़ा: उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान की धामी सरकार में कैबिनेट बंशीधर भगत काम से कम और बयानबाजी के कारनामों से ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. उलजुलूल बयान देने में बंशीधर भगत का कोई सानी नहीं है. 2020 में बंशीधर भगत ने कोरोना से बचाव को लेकर एक अजीब बयान सामने आया था.

Last Updated : Sep 3, 2021, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.