ETV Bharat / city

राजधानी में नहीं दिखा भारत बंद का असर, सुरक्षा व्यवस्था पर डटे दिखे 'जवान' - Bahujan Kranti Morcha's Bharat Bandh

राजधानी देहरादून में भारत बंद का व्यापक असर नहीं देखने को मिला. राजधानी के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी जगह हालात सामान्य नजर आये.

bharat-bandh-protest-against-caa-in-dehradun
राजधानी में नहीं दिखा भारत बंद का व्यापक असर
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 7:05 PM IST

देहरादून: राजधानू देहरादून में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बुलाये गये भारत बंद का कम ही असर देखने को मिला. देहरादून में इनामुला बिल्डिंग,माजरा,आजाद कॉलोनी, मुस्लिम कॉलोनी और डिस्पेंसरी रोड पर बंद का असर देखने को मिला. वहीं, विरोध के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिये पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये थे.

राजधानी में नहीं दिखा भारत बंद का व्यापक असर

बहुजन क्रांति मोर्चा ने अपने राष्ट्रीय आह्वान पर सीएए, एनआरसी, ईवीएम आदि के विरोध में भारत बंद किया था. जिसे देखते हुए राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नगर क्षेत्र को 05 जोन, 11 सेक्टरों व 33 सब सेक्टर में बांटा गया. प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक और सेक्टर में प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक तथा सब सेक्टर में चौकी प्रभारी अथवा उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया.

  • जोन प्रथम में थाना कोतवाली व बसन्त विहार, प्रभारी क्षेत्राधिकारी कोतवाली.
  • जोन द्वितीय में थाना डालनवाला व राजपुर, प्रभारी क्षेत्राधिकारी डालनवाला.
  • जोन तृतीय में थाना नेहरू कालोनी व रायपुर, प्रभारी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी.
  • जोन चतुर्थ में थाना पटेलनगर व क्लेमन्टाउन, प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर.
  • जोन पांच में थाना प्रेमनगर, मसूरी व कैंट को रखा गया है, प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी मसूरी होंगे.

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएए के विरोध में भारत बंद को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. सवेंदनशील जगहों पर पीएसी और क्यूआरटी को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि कहीं पर किसी तरह की कोई सूचना आती है तो उसे गंभीरती से लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे.

देहरादून: राजधानू देहरादून में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बुलाये गये भारत बंद का कम ही असर देखने को मिला. देहरादून में इनामुला बिल्डिंग,माजरा,आजाद कॉलोनी, मुस्लिम कॉलोनी और डिस्पेंसरी रोड पर बंद का असर देखने को मिला. वहीं, विरोध के मद्देनजर शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिये पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये थे.

राजधानी में नहीं दिखा भारत बंद का व्यापक असर

बहुजन क्रांति मोर्चा ने अपने राष्ट्रीय आह्वान पर सीएए, एनआरसी, ईवीएम आदि के विरोध में भारत बंद किया था. जिसे देखते हुए राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नगर क्षेत्र को 05 जोन, 11 सेक्टरों व 33 सब सेक्टर में बांटा गया. प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक और सेक्टर में प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक तथा सब सेक्टर में चौकी प्रभारी अथवा उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया.

  • जोन प्रथम में थाना कोतवाली व बसन्त विहार, प्रभारी क्षेत्राधिकारी कोतवाली.
  • जोन द्वितीय में थाना डालनवाला व राजपुर, प्रभारी क्षेत्राधिकारी डालनवाला.
  • जोन तृतीय में थाना नेहरू कालोनी व रायपुर, प्रभारी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी.
  • जोन चतुर्थ में थाना पटेलनगर व क्लेमन्टाउन, प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर.
  • जोन पांच में थाना प्रेमनगर, मसूरी व कैंट को रखा गया है, प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी मसूरी होंगे.

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएए के विरोध में भारत बंद को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. सवेंदनशील जगहों पर पीएसी और क्यूआरटी को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि कहीं पर किसी तरह की कोई सूचना आती है तो उसे गंभीरती से लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे.

Intro:नागरिकता सशोधन कानून के विरोध में भारत बंद का असर देहरादून में कम ही देखने को मिला है!देहरादून में इनामुला बिल्डिंग,माज़रा,आज़ाद कॉलोनी,मुस्लिम कॉलोनी और डिस्पेंसरी रोड पर ही बंद का असर देखने को मिला!वही विरोध के मद्देनज़र शान्ति और कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिये जनपद पुलिस द्वारा सुरक्षा के प्रबन्ध सुनिश्चित करते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया है।शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सम्पूर्ण नगर क्षेत्र देहरादून को 05 जोन व 11 सैक्टरों, व 33 सब सेक्टर में बांटा गया है।Body:बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा अपने राष्ट्रीय आव्हान में सीएए, एनआरसी, ईवीएम आदि के विरोध में भारत बंद कार्यक्रम का आह्वान किया गया है।विरोध के मद्देनज़र प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक और सैक्टर में प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित थानाध्यक्ष व् प्रभारी निरीक्षक तथा सब सेक्टर में चौकी प्रभारी अथवा उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
1-जोन प्रथम में थाना कोतवाली व बसन्त विहार, प्रभारी क्षेत्राधिकारी कोतवाली
2-जोन द्वितीय में थाना डालनवाला व राजपुर, प्रभारी क्षेत्राधिकारी डालनवाला
3-जोन तृतीय में थाना नेहरू कालोनी व रायपुर, प्रभारी क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी
 4-जोन चतुर्थ में थाना पटेलनगर व क्लेमन्टाउन, प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी सदर
5- जोन पंचम में  थाना प्रेमनगर, मसूरी व कैण्ट को रखा गया है, प्रभारी अधिकारी क्षेत्राधिकारी मसूरी होंगे । 
इसके आलावा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखते हुए संवेदनशील स्थानों पर समुचित सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित करते हुए पुलिस बल को नियुक्त किया गया!Conclusion:एसपी सिटी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएए के विरोध में जो आज बंद है उसके मद्देनजर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।सवेंदनशील स्थल पर पीएसी ओर क्यूआरटी को नियुक्त किया गया है।इसके अलावा और प्रत्येक जॉन में क्षेत्रधिकारी स्तर के अधिकारी के देखरेख में होगा।साथ ही लगातार अपने जॉन में भर्मण पर रहने के लिए कहा गया है।साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि कही पर किसी तरह की कोई सूचना आती है तो गम्भीरता से लेकर तुरंत मोके पर पहुंचे।साथ ही अगर कोई जबरदस्ती दुकान बंद कराता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
   
बाइट-श्वेता चौबे (एसपी सिटी ) 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.