देहरादून: उत्तराखंड भाजपा में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहने वाला भगत सिंह कोश्यारी का नाम अब संवैधानिक दायरों में ही सिमट कर रह जाएगा. महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाये जाने के बाद कोश्यारी का गजब अंदाज अब प्रदेश की राजनीति में देखने को नहीं मिलेगा.भगत सिंह कोश्यारी की भाषण शैली का हर कोई कायल था, अब राज्यपाल बनने के बाद उनके मंचों से दिये जाने वाले बेबाक भाषणों को याद किया जाएगा जिससे वे लोगों को गुदगुदाते थे.
चुनावी सभाओं में कोश्यारी के भाषण देने की शैली से उन्हें लोग कई किलोमीटर दूर से ही पहचान लिया करते हैं. उनका वह बारीक आवाज में लंबे सुर के साथ विपक्ष पर व्यंग करने का अंदाज समूचे उत्तर भारत की राजनीति में बिल्कुल अलग और अद्वितीय है. अपने इसी गजब अंदाज के चलते भगत सिंह कोशियारी प्रदेश की राजनीति में एक परिचित नाम हैं.
पढ़ें-मसूरीः झूठा शपथ पत्र देने पर सभासद गीता कुमाई की सदस्यता निरस्त
उत्तराखंड के दूसरे सफल मुख्यमंत्री और उत्तराखंड विधानसभा में 2002 से 2007 तक विपक्ष के शीर्ष नेता रह चुके भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल बना कर एक संवैधानिक पद से सम्मानित किया है. जिसके बाद स्वाभाविक है कि भगत सिंह कोश्यारी अब राजनीतिक गतिविधियों में बहुत ही सीमित प्रतिभाग कर सकेंगे. जिसके चलते उत्तराखंड की राजनीति में और खासतौर से उनके भाषण देने के उस अंदाज को याद किया जाएगा.
पढ़ें-वन मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को झटका, स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने कंडी मार्ग प्रस्ताव ठुकराया
उत्तराखंड में जब भी कोई राजनीतिक कार्यक्रम हो और उसमें भगत सिंह कोशियारी उपस्थित हो तो लोग कोशियारी के भाषण का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते थे. जब कोश्यारी अपने अंदाज में भाषण देतें थे तो पूरा जनसैलाब हंसी और ठहाकों से उमड़ पड़ता था. आज भगत सिंह कोश्यारी एक प्रदेश के राज्यपाल हो गए हैं और एक संवैधानिक पद के चलते इस पद की अपनी कुछ गरिमायें होती हैं, जिसके कारण अब कोश्यारी जनता के बीच अपने उस अंदाज में नहीं दिख पाएंगे.
पढ़ें-दरोगा भर्ती प्रकरणः CBI कोर्ट में DGP रतूड़ी के दर्ज हुए बयान, मामले में 7 दरोगा हो चुके बर्खास्त
लोकसभा चुनावों में कोश्यारी ने हरीश रावत को कहा था हार 'दा'
उत्तराखंड की राजनीति में भगत सिंह कोश्यारी एक ऐसा नाम है जो कि अपने मुख से निकले शब्दों से सियासत में हंगामा खड़ा कर देते हैं. हाल ही के लोकसभा चुनाव में भगत सिंह कोशियारी और हरीश रावत के बीत काफी जुबानी जंग चली, जिसका लोगों ने खूब लुफ्त उठाया. सबसे पहले भगत सिंह कोश्यारी ने ही हरीश रावत को उनकी लगातार हार से जोड़ते हुए हार'दा' कहा था. जिसके बाद हरीश रावत भी कुछ कम नहीं निकले उन्होंने कोश्यारी को भीगा हुआ घुग्ता कह दिया था. जिसके बाद जुबानी जंग ऐसी छिड़ी की कांग्रेस ने भगत दा को भाग 'दा' कहकर खूब मजाक उडाया.
पढ़ें-बैंकों के विलय से क्या होंगे फायदे और क्या होंगे नुकसान, पढ़िए खास खबर
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन का कहना है की उत्तराखंड में भाजपा को मजबूत करने के लिए भगत सिंह कोश्यारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने उत्तराखंड में भाजपा के लिए कई योगदान दिए हैं, जिसे देखते हुए उन्हें राज्यपाल बनाया गया है. देवेंद्र भसीन ने कहा कि आज भी उनके व्यक्तित्व और उनकी कार्यशैली का प्रदेश भाजपा लगातार अनुसरण कर रही है और आगे भी करती रहेगी.