देहरादून: राजधानी दून में बार एसोसिएशन के चुनाव आगामी 25 फरवरी को होने हैं. जिसके लिए गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. वहीं चुनाव अधिकारी एलजी चौधरी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद गुरुवार को प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.
पढ़ें: रुद्रपुर में शुरू हुई बारिश, PM मोदी की रैली में पड़ सकता है खलल
बता दें कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित 11 पदों के लिए 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 3, उपाध्यक्ष पद के लिए 7, सचिव के लिए 5, सहसचिव के लिए 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. वहीं लाइब्रेरियन, कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सहित एक महिला आरक्षित सीट पर भी नामांकन किया गया है.
पढ़ें: मसूरी में लिखा गया था भारत का पहला प्रेम पत्र, अंग्रेज टीचर ने अपनी पत्नी को लिखा था प्यार भरा पत्र
वहीं बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी एलजी चौधरी ने कहा सभी पदों के नामांकन पूरे किए जा चुके हैं. जिसमें महिला और पुरुष दोनों ने बार एसोसिएशन के पदों के लिए नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद गुरुवार को फाइनल प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 25 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से शाम शाम 4:00 बजे तक मतदान किया जाएगा. जिसके बाद उसी शाम मतगणना कर देर रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.