विकासनगर: बीते कुछ दिनों पहले लांगा पोखरी में आश्रम पद्धति संचालित होने वाले आवासीय विद्यालय चकराता में घटिया गुणवत्ता वाला भोजन परोसे जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद निदेशक के आदेश पर प्रभारी प्रधानाचार्य ने स्कूल की मैस का औचक निरीक्षण किया. जिसमें स्कूली छात्राओं द्वारा लगाये गये आरोप सही पाये गये. जिसकी रिपोर्ट निदेशक को भेज दी गई है. वहीं, अब प्रभारी प्रधानाचार्य ने निदेशक के निर्देश पर मामले में कार्रवाई की बात कही है. हालांकि, प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि 31 अगस्त तक मैस के संचालन का ठेका बना रहेगा.
छात्रों से मिली शिकायत के बाद रविवार को निदेशक के आदेश पर प्रभारी प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद हटवाल ने मैस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छात्राओं द्वारा मैस में प्रबंधन पर लगाये गये आरोप सही पाए गए. जिसके बाद प्रभारी प्रधानाचार्य ने मैस से संबधित रिपोर्ट निदेशक को भेजी.
पढ़ें- कुमाऊं में इस जगह से था महात्मा गांधी को प्रेम, अब बदलेगी तस्वीर
वहीं, इस संबंध में जनजाति परियोजना व प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद हटवाल ने बताया कि 31 अगस्त तक संबंधित ठेकेदार ही भोजन व्यवस्था देखेगा. उन्होंने कहा कि तबतक शिकायतकर्ता छात्राएं ही भोजन का निरीक्षण करेंगी. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मामले की रिपोर्ट निदेशक को भेज दी गई है. जैसे निर्देश उन्हें मिलेंगे उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- 'मौत' को न्योता दे रहीं बेरहम सड़कें, सिस्टम को नहीं पड़ता कोई फर्क
बीते शनिवार को स्कूली छात्राओं को घटिया गुणवत्ता और खराब ब्रेड परोसने का मामला सामने आया था. आरोप था कि जन्माष्टमी के दिन व्रत रखने वाली करीब 36 छात्राओं को रात के समय भोजन नहीं परोसा गया. जिसके बाद छात्रों ने मामले की शिकायत विद्यालय प्रभारी से की थी. विद्यालय प्रभारी की जांच में सभी आरोप सही पाए गए. उन्होंने मामले की शिकायत जनजाति कल्याण निदेशक के साथ जिलाधिकारी से भी की थी.