देहरादून: प्यार का इजहार करने के लिए अक्सर लोग किसी खास दिन का इंतजार करते हैं. इन्हीं दिनों में से सबसे खास वैलेंटाइन डे का दिन होता है. प्यार के इजहार के लिए इस दिन से बेहतर कोई और दिन नहीं हो सकता है. वैलेंटाइन डे के मौके पर ईटीवी भारत आपको प्यार और इकरार से जुड़े मंदिर से रूबरू करवाने जा रहा है. राजधानी देहरादून का प्राचीन शिव मंदिर प्रेमी जोड़ों के लिए काफी खास है.
प्रेमी जोड़ों के मिलने का ठिकाना कहे जाने वाला प्राचीन शिव मंदिर देहरादून सब रजिस्ट्रार कार्यालय परिसर में मौजूद है. यहां अबतक हजारों प्रेमी जोड़े शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
पढ़ें- भूमाफिया के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा बुजुर्ग को पड़ा महंगा, डर के साये में जीने को मजबूर
ईटीवी भारत से बात करते हुए मंदिर के पुजारी सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि सब रजिस्ट्रार कार्यालय परिसर में स्थित होने की वजह से कोर्ट मैरिज के लिए आने वाले प्रेमी जोड़ों के वकील अक्सर इसी मंदिर में हिन्दू रीति रिवाजों से शादी करवाते हैं. ऐसे में लाखों रुपए खर्च करने के बजाय प्रेमी जोड़े लगभग 10-15 हजार रुपए के खर्च में पूरे विधि- विधान से शादी के बंधन में बंध जाते हैं.
पढ़ें- टिहरी: पोकलैंड मशीन पलटने से ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
वहीं शादी वाले पंडित के नाम से जाने जाने वाले पुजारी सत्यनारायण मिश्रा बताते हैं कि आसमान छूती महंगाई के चलते कुछ सालों में लोग वेडिंग प्वाइंट्स बुक कराने के बजाय मंदिरों में ही शादी करेंगे. इससे पैसों के साथ-साथ समय की भी बचत होती है. उन्होंने बताया कि अब तक वे खुद 400 से 500 प्रेमी जोड़ों का विवाह संपन्न करा चुके हैं. उन्होंने बताया कि शादी के सीजन में हर महीने इस प्राचीन मंदिर में 4 से 5 प्रेमी जोड़े शादी करते हैं.
पढ़ें- बोर्ड परीक्षाओं में बच्चे को रखें टेंशन-फ्री, ऐसे करें तैयारी
बहरहाल, भारतीय संस्कृति में आज भी एक प्रेमी जोड़े के प्यार को तभी सफल माना जाता है जब वह शादी के पवित्र बंधन में बंध जाता है. ऐसे में ये शिव मंदिर प्यार करने वालों को एक बंधन में बांधकर उनके प्यार और जीवन को नई दिशा देता है.