ETV Bharat / city

दीपावली पर देहरादून की हवा में घुला जहर, दून अस्पताल के पास सबसे अधिक रहा प्रदूषण का स्तर

दीपावली के अवसर पर जमकर हुई आतबाजी की वजह से देहरादून में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शहर में सबसे ज्यादा प्रदूषण दून अस्पताल और इसके आसपास के इलाकों में हुई.

author img

By

Published : Oct 29, 2019, 6:18 AM IST

दून

देहरादून: दीपावली के मौके पर राजधानी में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. जिससे शहर का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दीपावली के मौके पर देहरादून के नेहरू कॉलोनी, दून अस्पताल, रायपुर और ऋषिकेश के ढालवाला में प्रदूषण की मॉनीटरिंग की गई. जिसमें दून अस्पताल और इसके आसपास के इलाकों में सबसे ज्यादा प्रदूषण पाया गया, जबकि नेहरू कॉलोनी में प्रदूषण का स्तर सबसे कम रहा.

पढ़ें: दीपावाली पर वायु प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 25 से 35 फीसदी तक हुई वृद्धि

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दीपावली के दिन हुई आतिशबाजी की वजह से दून में वायु प्रदूषण लगभग दोगुना बढ़ गया है. हवा में पीएम10, पीएम2.5, सल्फर डाईऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा में काफी ज्यादा बढ़ गई है.

प्रदूषक श्रेणी PM10
इलाका न्यूनतम अधिकतम
नेहरू कॉलोनी 78 166
दून हॉस्पिटल 196 385
रायपुर 162 249
ऋषिकेश ढालवाला 142 283
प्रदूषक श्रेणी PM 2.5
इलाका न्यूनतम अधिकतम
नेहरू कॉलोनी 31 72
दून हॉस्पिटल 92 184
रायपुर 77 151
ऋषिकेश ढालवाला 52 152
प्रदूषक श्रेणी Sulphur Dioxide (SO2)
इलाका न्यूनतम अधिकतम
नेहरू कॉलोनी 22.2 34.6
दून हॉस्पिटल 25.03 36.03
रायपुर 22.09 31.06
ऋषिकेश ढालवाला 13.4 29.4
प्रदूषक श्रेणी Nitrogen Oxide ( N02 )
इलाका न्यूनतम अधिकतम
नेहरू कॉलोनी 31.3 46.4
दून हॉस्पिटल 38.4 64.5
रायपुर 33.3 47.4
ऋषिकेश ढालवाला 21.6 43.4

देहरादून: दीपावली के मौके पर राजधानी में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. जिससे शहर का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दीपावली के मौके पर देहरादून के नेहरू कॉलोनी, दून अस्पताल, रायपुर और ऋषिकेश के ढालवाला में प्रदूषण की मॉनीटरिंग की गई. जिसमें दून अस्पताल और इसके आसपास के इलाकों में सबसे ज्यादा प्रदूषण पाया गया, जबकि नेहरू कॉलोनी में प्रदूषण का स्तर सबसे कम रहा.

पढ़ें: दीपावाली पर वायु प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 25 से 35 फीसदी तक हुई वृद्धि

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दीपावली के दिन हुई आतिशबाजी की वजह से दून में वायु प्रदूषण लगभग दोगुना बढ़ गया है. हवा में पीएम10, पीएम2.5, सल्फर डाईऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा में काफी ज्यादा बढ़ गई है.

प्रदूषक श्रेणी PM10
इलाका न्यूनतम अधिकतम
नेहरू कॉलोनी 78 166
दून हॉस्पिटल 196 385
रायपुर 162 249
ऋषिकेश ढालवाला 142 283
प्रदूषक श्रेणी PM 2.5
इलाका न्यूनतम अधिकतम
नेहरू कॉलोनी 31 72
दून हॉस्पिटल 92 184
रायपुर 77 151
ऋषिकेश ढालवाला 52 152
प्रदूषक श्रेणी Sulphur Dioxide (SO2)
इलाका न्यूनतम अधिकतम
नेहरू कॉलोनी 22.2 34.6
दून हॉस्पिटल 25.03 36.03
रायपुर 22.09 31.06
ऋषिकेश ढालवाला 13.4 29.4
प्रदूषक श्रेणी Nitrogen Oxide ( N02 )
इलाका न्यूनतम अधिकतम
नेहरू कॉलोनी 31.3 46.4
दून हॉस्पिटल 38.4 64.5
रायपुर 33.3 47.4
ऋषिकेश ढालवाला 21.6 43.4
Intro:

देहरादून- रविवार को दीपावली की रात छोड़े गए पटाखों की वजह से राजधानी देहरादून की हवा में भी प्रदूषण काफी बढ़ चुका है।

बता दें कि इस बार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दीपावली के दौरान देहरादून शहर के अलग अलग हिस्सों में प्रदूषण की जांच की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को सौंपी थी । ऐसे में कंपनी की ओर से 21से 27 अक्टूबर तक राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी,दून अस्पताल क्षेत्र, रायपुर क्षेत्र, और ऋषिकेश ढालवाला में वायु प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया । जो बेहद ही चौकाने वाला है ।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दीपावली के दिन हुई आतिशबाजी की वजह से दून में वायु प्रदूषण लगभग 2 गुणा तक बढ़ गया है। बात हवा में PM10 , PM 2.5, सल्फर डाईऑक्साइड ((SO2), नाइट्रोजन ऑक्साइड (NO2) की करें तो इन सभी की मात्रा में काफी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है ।



Body:Pollutent Category

PM10

Area. min. max

नेहरू कॉलोनी 78 166

दून हॉस्पिटल 196 385

रायपुर 162 249

ऋषिकेश ढालवाला 142 283



PM 2.5

Area. min. max

नेहरू कॉलोनी 31 72

दून हॉस्पिटल 92 184

रायपुर 77 151

ऋषिकेश ढालवाला 52 152



Sulphur Dioxide (SO2)

Area. min. max

नेहरू कॉलोनी 22.2 34.6

दून हॉस्पिटल 25.03 36.03

रायपुर 22.09 31.06

ऋषिकेश ढालवाला 13.4 29.4



Nitrogen Oxide ( N02 )


Area. min. max

नेहरू कॉलोनी 31.3 46.4

दून हॉस्पिटल 38.4 64.5

रायपुर 33.3 47.4

ऋषिकेश ढालवाला 21.6 43.4

यहां देहरादून शहर के अलग-अलग इलाकों से रिकॉर्ड किए गए वायु प्रदूषण के स्तर पर अगर आप गौर फरमाए तो आप देखेंगे कि दून अस्पताल के आसपास के इलाके में सबसे अधिक वायु प्रदूषण है जबकि यही वह अस्पताल है जहां सिर्फ राजधानी देहरादून के ही नहीं बल्कि प्रदेश के कोने-कोने से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं















Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.