देहरादून: इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों में टिड्डी दल खेतों को भयानक नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसे लेकर अब उत्तराखंड में किसानों को जागरूक किया जा रहा है. राज्य में टिड्डियों की दस्तक की आशंका को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. कृषि विभाग ने पहले से ही किसानों को इसके लिए एहतियात बरतते हुए उपाय बताने शुरू कर दिए हैं.
प्रदेश में फिलहाल किसानों को टिड्डियों से राहत मिली हुई है, लेकिन आने वाले समय में राज्य में टिड्डियों के आतंक की आशंका है. इसको देखते हुए कृषि विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि टिड्डियों को लेकर पहले ही कृषि विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, लेकिन अभी प्रदेश में टिड्डियों की एंट्री ना होने के चलते इनके प्रभाव से बचाव को लेकर तैयारियों को पूरा करने के आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: विश्व साइकिल दिवस : परिवहन का सरल, सस्ता और विश्वसनीय साधन
ब्लॉक स्तर के कृषि अधिकारियों को इसके मद्देनजर तैयारी करने के लिए कहा गया है. इसमें खेतों से टिड्डियों को दूर रखने के लिए स्प्रे की उचित व्यवस्था और किसानों को जरूरी कदम उठाने के लिए उपाय बताये गये हैं. राज्य में अलर्ट जारी करने के बाद अब जरूरी दवाइयों को खेतों में डालने के लिए उसकी उपलब्धता का भी इंतजाम किया गया है. टिड्डियों से बचने के लिए हर जरूरी जानकारी किसानों को दी जा रही है.
वहीं इस पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि फिलहाल तो प्रदेश टिड्डियों के आतंक से दूर है, लेकिन किसानों को पहले से अलर्ट करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि टिड्डियों के प्रवेश पर किसानों को खेतों में धुंआ करने, थाली बजाकर और खेतों में गड्ढे करके उनको पानी से भरके भगाना होगा.