देहरादून: नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से ही आम जनता को भारी जुर्माने का खौफ सता रहा है. सबको डर है कि कहीं उनका चालान न कट जाए. वहीं, नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों से दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा.
आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई ने कहा कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारत सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दोगुना चालान का प्रावधान किया है. उसका उद्देश्य यह है कि आम जनता को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने वाले अधिकारी और कर्मचारी खुद यातायात नियमों का पालन करें.
पढ़ें: उत्तराखंड में बादल फटने की 90 फीसदी खबरें झूठी, वैज्ञानिकों ने कई सवालों से उठाया पर्दा
वहीं, दिनेश पठोई ने कहा कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के दायरे में संभागीय परिवहन विभाग के कर्मचारियों के साथ ही पुलिस महकमे के कर्मचारी और वह सभी प्रशासनिक अधिकारी आएंगे जो एक्ट के तहत चालान काटने का अधिकार रखते हैं.