देहरादून: वन विभाग की बेहद महत्वपूर्ण बैठक में आज अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने विभाग की खूब फजीहत कराई. खास बात यह है कि भारत सरकार के अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे. इस दौरान आनंद वर्धन ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे न केवल उन्हें माफी मांगनी पड़ी बल्कि जाने-अनजाने में उन्होंने सरकार की किरकिरी भी करवा दी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने आज मंत्री हरक सिंह और विभाग के अधिकारियों की फजीहत करवा दी. वन विभाग की बेहद महत्वपूर्ण बैठक में आनंद वर्धन न जाने किस ध्यान में थे कि न तो उन्हें अपने बोलने की कोई सुध थी और न ही मर्यादाओं की फिक्र थी. हैरत की बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें अपना अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया हुआ है. इतने महत्वपूर्ण पद पर मौजूद इस अधिकारी ने आज भरी बैठक में पत्रकारों के साथ बदसलूकी कर सबको हैरत में डाल दिया.
पढ़ें- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी
खास बात यह भी है कि आनंद वर्धन जिस तरह से वन विभाग की बैठक में पत्रकारों को बैठक स्थल से बाहर करने की बात कह रहे थे, उससे वहां मौजूद मंत्री हरक सिंह रावत और दूसरे अधिकारी भी हैरत में दिखे. इसके बाद जब उन्हें लगा कि उन्होंने कोई बड़ी गलती कर दी है तब उन्होंने इस मामले पर पत्रकारों से माफी भी मांगी.
पढ़ें- चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए दोबारा HC पहुंची सरकार, SC से SLP ले चुकी वापस
बहरहाल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का इस तरह से व्यवहार करना वन मंत्री हरक सिंह के कार्यक्रम पर पानी फेर गया. इस मामले पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा अधिकारी की तरफ से गलती की गई है. अचानक इस तरह से आनंद वर्धन का पत्रकारों को बाहर करना उन्हें भी समझ में नहीं आया.
पढ़ें- 13 सितंबर को विधानसभा के बाहर कांग्रेस का धरना, चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग
मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पद पर बैठे अधिकारी का यह रवैया वाकई शर्मिंदा करने वाला है. सवाल तो यह उठ रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बैठक में यदि कभी आनंद वर्धन ऐसी बदसलूकी कर बैठे तो मुख्यमंत्री क्या करेंगे? बहरहाल, इतने वरिष्ठ अधिकारी का इतनी महत्वपूर्ण बैठक में ऐसे रवैया सबकी समझ से परे ही रहा.