ETV Bharat / city

सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत, कार चालक फरार - देहरादून में अपराध

रात करीब 9.30 बजे रामकुमार डीआईटी के पास सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान देहरादून की तरफ से मसूरी की ओर जा रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

death in accident
death in accident
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 6:29 AM IST

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत डीआईटी स्कूल के पास एक तेज रफ्तार कार ने रात को सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया. ऐसे में पुलिस अब वारदात को अंजाम देने वाले चालक को तलाश कर रही है. साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा निवासी 57 वर्षीय रामकुमार शर्मा अपने बेटे का एडमिशन कराने के लिए डीआईटी कॉलेज देहरादून में आया हुआ था. वहीं, रात करीब 9.30 बजे रामकुमार डीआईटी के पास सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान देहरादून की तरफ से मसूरी की ओर जा रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, इलाज से पहले ही रामकुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पढ़ें- अपने ही विधायक के खिलाफ लामबंद हुए BJP कार्यकर्ता, 'काऊ' को लेकर हुई महापंचायत

थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले चालक और वाहन की तलाश की जा रही है. साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है. घटना के संबंंध में नगर क्षेत्र में सिटी कन्ट्रोल रूम को भी जानकारी दी गई है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत डीआईटी स्कूल के पास एक तेज रफ्तार कार ने रात को सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया. ऐसे में पुलिस अब वारदात को अंजाम देने वाले चालक को तलाश कर रही है. साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा निवासी 57 वर्षीय रामकुमार शर्मा अपने बेटे का एडमिशन कराने के लिए डीआईटी कॉलेज देहरादून में आया हुआ था. वहीं, रात करीब 9.30 बजे रामकुमार डीआईटी के पास सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान देहरादून की तरफ से मसूरी की ओर जा रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, इलाज से पहले ही रामकुमार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पढ़ें- अपने ही विधायक के खिलाफ लामबंद हुए BJP कार्यकर्ता, 'काऊ' को लेकर हुई महापंचायत

थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले चालक और वाहन की तलाश की जा रही है. साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की जा रही है. घटना के संबंंध में नगर क्षेत्र में सिटी कन्ट्रोल रूम को भी जानकारी दी गई है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.