देहरादून: सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ पीएम मोदी के आह्वान और राज्य सरकार की मुहिम का साथ देने के लिए राजधानी के लोगों ने कमर कस ली है. मंगलवार को राजधानी में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. जिससे लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने का संदेश दिया जाएगा. जिसके लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
राजधानी देहरादून से पॉलिथीन के खिलाफ एक बड़े अभियान को अंतिम रूप दिया जा रहा है. देहरादून नगर निगम ने 50 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर न केवल राजधानी बल्कि प्रदेश भर में पालीथिन के खिलाफ एक बड़ा संदेश देने की तैयारी की है. वहीं दूनवासी भी पॉलिथीन के खिलाफ चलाये जाने वाले इस अभियान में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड: इंडिया के 'जेम्स बांड' को मानद उपाधि देगा गढ़वाल विश्वविद्यालय
मंगलवार को देहरादून में करीब एक लाख लोग एक साथ मानव श्रृंखला बनाकर पॉलिथीन का प्रयोग न करने का संदेश देंगे. इस कार्यक्रम का मकसद न केवल राजधानी देहरादून में पालीथिन के खिलाफ एक मुहिम छेड़ना है बल्कि प्रदेश भर में पॉलिथीन को पूरी तरह से बैन करने का संदेश देना भी है. जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि अधिकारियों को मंगलवार को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं. साथ ही इसे लेकर ट्रैफिक प्लान को भी तैयार किया जा चुका है. यही नहीं कार्यक्रम में किसी तरह की चूक न हो इसके लिए एक दिन पहले रिहर्सल भी की जा चुकी है.