देहरादून: उत्तराखंड शासन में एक बार फिर बड़े पैमाने में IAS और PCS अधिकारियों का तबादला हुआ है. शासन द्वारा देर रात जारी आदेश के अनुसार कुल 43 अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल हुआ है. यहां देखें किन-किन अधिकारी को मिली नई जिम्मेदारी. पढ़िए पूरी खबर..
उत्तराखंड शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, नितेश कुमार झा से निदेशक पंचायती राज का पदभार हटाकर किसी अन्य को सौंपा गया है. वह अब सचिव पंचायती राज और पेजयल की जिम्मेदारी ही संभालेंगे.
वहीं, राधिका झा को सचिव विद्यालयी शिक्षा, औद्योगिक विकास एवं सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग के पदभार से मुक्तकर उन्हें निवेश आयुक्त नई दिल्ली बनाया गया है. एसए मुरुगेशन को सचिव ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हरिचंद सेमवाल से निदेशक, समेकित बाल विकास परियोजना का और विनोद कुमार सुमन से निदेशक शहरी विकास का अतिरिक्त पदभार हटाया गया है.
विजय कुमार यादव से भी निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण का अतिरिक्त पदभार हटाया गया है. बाकी पूर्व की जिम्मेदारियों में वह बने रहेंगे. आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं तकनीकी निदेशक आईटीडीए तथा प्रबंधक निदेश हिल्ट्रान से हटाकर उन्हें अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नितिन सिंह भदौरिया को अपर सचिव पेयजल एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन ग्रामीण से हटाकर उन्हें अपर सचिव पंचायती राज तथा निदेशक स्वजल बनाया गया है. उदयराज सिंह से अपर सचिव पेयजल नमामि गंगे ताथ निदेशक स्वजल का अतिरिक्त पदभार हटा लिया गया है. प्रशांत कुमार आर्य को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, झरना कमठान से अपर सचिव तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है. मायावती ढ़करियाल को अपर ससचिव आवास से हटाकर अपर सचिव ग्रामीण निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें- VIDEO: आतंकियों से ऐसे लड़े थे कर्नल कोठियाल, दो गोलियां आज भी देती हैं गवाही
वहीं, ललित मोहन को क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं से हटाकर निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं, संजय कुमार को श्रम आयुक्त बनाया गया है. मेहरबान सिंह बिष्ट को सचिव मानवधिकार आयोग से हटाकर अपर सचिव पेयजल की जिम्मेदार सौंपी गई है. रुचि तिवारी को अधिशासी निदेशक शुगर मिल किच्छा से हटाकर निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना बनाया गया है. विनोद गिरि गोस्वामी को निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
प्रकाश चंद को प्रबंधक शुगर मिल बाजपुर से हटाकर अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल एवं संयुक्त निदेश उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल बनाया गया है. वहीं, श्रीष कुमार को अब अपर सचिव, श्रम ताथ निदशक कर्मचारी बीमा योजना का पदभार सौंपा गया है. बंशी लाल राणा को प्रभारी सचिव सूचना आयोग से हटाकर उन्हें संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, नरेंद्र सिंह को नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश से हटाकर अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल बनाया गया है.
हरक सिंह रावत को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल से हटाकर उन्हें अपर सचिव शहरी विकास का दायित्व सौंपा गया है. वहीं, वीएल फिरमाल को अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा से हटाकर निदेशक दुग्ध विकास एवं निदेश महिला डेरी हल्द्वानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. चंद्र सिंह धर्मशक्तू को संभागीय खाद्य नियंत्रक गढ़वाल संभाग से हटाकर निदेशक पंचायती राज बनाया गया है. जबकि, जीवन सिंह नग्याल को निदेशक दुग्ध विकास एवं निदेशक महिला डेरी हल्द्वानी से हटाकर संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें- केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की PM ने की समीक्षा, CM ने शिलान्यास कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित
वहीं, ललित नारायण मिक्षा को सचिव एचआरडीए और अपर मेलाधिकारी हरिद्वार के पद से हटाकर अपर जिलाधिकारी (वि/रा.) उधम सिंह नगर बनाया गया है. जबकि, विप्रा त्रिवेदी को उपायुक्त भूमि व्यवस्था राज्य परिषद से हटाकर सामान्य प्रबंधक जीएमवीएन बनाया गया है. शिव कुमार बरनवाल को अपर जिलाधिकारी पौड़ी के पदभार से मुक्त कर उन्हें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून बनाया गया है. रामजी शरण शर्मा को महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम से हटाकर उन्हें अपर जिलाधिकारी टिहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इला गिरी को अपर स्थानिक आयुक्त/ अपर सचिव राज्य संपत्ति नई दिल्ली के पदभार से मुक्त कर उन्हें अपर जिलाधिकारी पौड़ी बनाया गया है.
मोहम्मद नासिर को संयुक्त सचिव कौशल विकास के पदभार से मुक्त कर उन्हें उपायुक्त भूमि व्यवस्था, राजस्व परिषद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कृष्ण कुमार मिश्र को अपर जिलाधिकारी(वि/रा) हरिद्वार से हटाकर उन्हें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल बनाया गया है. प्यारे लाल शाह को नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार से हटाकर उन्हें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार बनाया गया है.
वीर सिंह को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून से हटाकर उन्हें अपर जिलाधिकारी(वि/रा) हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. त्रिलोक सिंह को अपर जिलाधिकारी चंपावत से हटाकर उन्हें अधिशासी निदेशक चीनी मिली किच्छा बनाया गया है. मोहन सिंह वर्निया को अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम देहरादून से हटाकर उन्हें नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश बनाया गया है.
पढ़ें- तालिबानियों के बीच फंसे देहरादून के चार युवक, ईटीवी भारत के सामने हुए भावुक, मदद की लगाई गुहार
शिवचरण द्विवेदी को अपर जिलाधिकारी टिहरी के पदभार से मुक्त कर उन्हें अपर जिलाधिकारी चंपावत की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रकाश चंद्र दुम्का को सचिव एमडीडीए से हटाकर उन्हें संयुक्त मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण तथा प्रभारी सचिव सूचना आयोग देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कैलाश सिंह टोलिया को अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल से हटाकर प्रधान प्रबंधक चीनी मिल बाजपुर बनाया गया है.
चंद्र सिंह मर्तोलिया को नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी से हटाकर उन्हें अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा तथा अधिशासी निदेशक, राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेश्रण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उत्तम सिंह चौहान को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) उधमसिंह नगर से हटाकर सचिव, एचआरडीए तथा अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार बनाया गया है. वहीं, जगदीश चंद्र कांडपाल को नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.