नई दिल्ली: एक्सिस बैंक अमेरिका के प्रमुख वित्तीय संस्थान सिटी समूह के भारत में खुदरा बैंकिंग कारोबार का अधिग्रहण करेगा, इस सौदे की घोषणा जल्द ही होगी. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि यह सौदा संभवत: 2.5 अरब डॉलर (लगभग 18,000 करोड़ रुपये) में होगा और इसके लिए नियामक मंजूरी लेना पड़ेगी.
सिटी समूह ने अप्रैल 2021 में अपनी वैश्विक रणनीति के तहत भारत में अपने उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार से बाहर निकलने की घोषणा की थी. बैंक के इस कारोबार में क्रेडिट कार्ड, खुदरा बैंकिंग, आवास ऋण और संपत्ति प्रबंधन शामिल हैं. इस बैंक की भारत में 35 शाखाएं हैं और इसके उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार में करीब 4,000 लोग काम करते हैं. सिटी समूह ने भारत में कामकाज 1902 में शुरू किया था और उपभोक्ता बैंकिंग कारोबार में वह 1985 में उतरा था.
ये भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प ने झूठे खर्चे वाले दावों का किया खंडन
(पीटीआई-भाषा)