ETV Bharat / briefs

यशपाल आर्य ने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश - काशीपुर कैबिनेट मंत्री

काशीपुर में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.

kashipur
kashipur
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:12 PM IST

काशीपुर: कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने काशीपुर में एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयास करने की बात कही. साथ ही मौके पर मौजूद अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा को व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए.

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा को क्षेत्रावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए तत्काल सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं. स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए धन की कमी कहीं आड़े नहीं आने दी जाएगी, लेकिन काम ऐसा हो जिसका सीधे और सुलभ लाभ जन सामान्य को मिल सके. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन और ग्रामीण क्षेत्रों में आरटीपीसीआर जांच को बढ़ाने के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. साथ ही कोविड मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने और किसी तरह की लापरवाही न बरतने की भी बात कही है.

पढ़ें:MLA महेश नेगी को वीडियो वायरल करने की धमकी, 50 लाख रुपए मांगे

उन्होंने बताया कि तीसरे लहर की तैयारियों के लिए सरकार अभी से जुट गई है. जिसे लेकर पूरे प्रदेश के चिकित्सक और हेल्थ स्टाफ बिना थके और बिना रुके जनता की सेवा में जुटे हैं. उनका प्रयास बेहद सराहनीय है. ऐसे मुश्किल समय में आम जनता से उम्मीद है कि सभी मिलकर इस लड़ाई में अपना साथ दें. आगे की तैयारियों के लिए सरकार युद्ध स्तर पर अपने कार्य में जुटी है. कहीं भी संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी.

काशीपुर: कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने काशीपुर में एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयास करने की बात कही. साथ ही मौके पर मौजूद अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा को व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए.

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा को क्षेत्रावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए तत्काल सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं. स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए धन की कमी कहीं आड़े नहीं आने दी जाएगी, लेकिन काम ऐसा हो जिसका सीधे और सुलभ लाभ जन सामान्य को मिल सके. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन और ग्रामीण क्षेत्रों में आरटीपीसीआर जांच को बढ़ाने के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. साथ ही कोविड मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने और किसी तरह की लापरवाही न बरतने की भी बात कही है.

पढ़ें:MLA महेश नेगी को वीडियो वायरल करने की धमकी, 50 लाख रुपए मांगे

उन्होंने बताया कि तीसरे लहर की तैयारियों के लिए सरकार अभी से जुट गई है. जिसे लेकर पूरे प्रदेश के चिकित्सक और हेल्थ स्टाफ बिना थके और बिना रुके जनता की सेवा में जुटे हैं. उनका प्रयास बेहद सराहनीय है. ऐसे मुश्किल समय में आम जनता से उम्मीद है कि सभी मिलकर इस लड़ाई में अपना साथ दें. आगे की तैयारियों के लिए सरकार युद्ध स्तर पर अपने कार्य में जुटी है. कहीं भी संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.