रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद आज मौसम साफ हुआ है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो अभी और बारिश होने की संभवना जताई गई है. वहीं, बारिश और बर्फबारी के बाद पहाड़ियां चांदी की तरह चमक रही हैं. जिसके बाद धाम की सुंदरता और ज्यादा बढ़ गई है. लेकिन कोरोना काल के चलते अभी केदारनाथ में भक्तों की आवाजाही पर रोक है, जिस कारण केदारनगरी में सन्नाटा पसरा हुआ है.
वहीं कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया में केदारनाथ के ऊपर ग्लेशियर टूटने की अफवाह फैलाई है. इसके बाद केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों ने मामले का खंडन किया और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाई. तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण भले ही केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है, लेकिन ग्लेशियर टूटने की बाते कोरी अफवाह हैं.
बता दें कि दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद आम जनता ने राहत की सांस ली है. 48 घंटों तक लगातार हुई बारिश के कारण आम जन जीवन बुरी तरह से पटरी से उतर गया था. जगह-जगह भूस्खलन की घटनाओं से दिक्कतें बढ़ गई थी.
पढ़ें- यौन उत्पीड़न मामला: विधायक नेगी को HC से राहत, DNA सैंपल देने पर 13 जनवरी तक स्टे
वहीं, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने बताया कि दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था, लेकिन ग्लेशियर टूटने की खबर पूरी तरह से अफवाह है. जिन लोगों ने यह वीडीयो वायरल की है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.