विकासनगर: पूरे देश के साथ ही उत्तराखंड में भी होली की धूम रही. वहीं उत्तराखंड के जौनसार भाबर में होली में महिलाओं के साथ ही हर वर्ग के लोग रंगों से सराबोर दिखाई दिए. कहीं चांचरी तो कहीं डीजे की धुन में महिलाएं जमकर थिरकती दिखाई दीं. ये क्षेत्र अपने पारंपरिक नृत्य के लिए प्रदेश ही नहीं देश में भी प्रसिद्ध हैं.
जौनसार क्षेत्र में लोग जौनसारी संस्कृति पर आधारित हारूल तांदी गीतों पर लोग जमकर थिरके. होली पर्व को लेकर जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में जनजातीय लोगों ने सामूहिक रूप से होली पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया. पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल दमाऊ हो या आधुनिक दौर में डीजे का चलन धुन लोकगीत लोग झूमते दिखाई दिए.
पंचायती आंगन में साथ ही महिलाओं ने होली के पारंपरिक गीत गाते हुए एक दूसरे को होली की बधाई दी.लोगों ने पर्व पर बने स्थानीय व्यंजन एक दूसरे को परोसे. साथ ही महिलाओं ने होली के पारंपरिक गीत गाते हुए एक दूसरे को होली की बधाई दी.