ऋषिकेश: गंगनगर हनुमंतपुरम इलाके में स्थित पतंजलि स्टोर में चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने पतंजलि स्टोर से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर लिया है. इसी के साथ चोर स्टोर में रखे दो लैपटॉप भी अपने साथ ले गए हैं. स्टोर मालिक ने थाने में चोरों के खिलाफ तहरीर दी है. हालांकि इस स्टोर में यह तीसरी चोरी है.
स्टोर मालिक ने पुलिस को बताया कि चोर अपने साथ दो लैपटॉप, केसर के डब्बे, घी के पैकेट समेत कई अन्य सामान लेकर फरार हुए है. चोरी किए गए सामान की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक चोर लोहे का गेट काटकर स्टोर के अंदर घुस थे. उनकी पहचान न हो सके, इसीलिए चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के तार भी काट दी थी. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस मुताबिक चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.