बागेश्वर: जिले में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को कोविड नियमों के प्रति सभी लोगों को जागरूक करने को कहा. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. जिसको देखते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. ताकि कोरोना की चेन तोड़ी जा सके. वहीं, बागेश्वर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को जरूरतमंदों की मदद करने और कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कर्रवाई के निर्देश दिये हैं. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने टीम बनाकर कोरोना नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू किया.
पढ़ें: मिशन 'अनमोल मदद': अंतिम समय में जब अपने भूले तो ये युवा दे रहे कंधा
इस दौरान पुलिस टीम ने लोगों से कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया. साथ ही कोविड गाइड लाइन और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों के चालान किये.