हरिद्वार: धर्मनगरी में कांवड़ मेला पूरी रंगत में है. कांवड़ मेले के रंग में रंगी धर्मनगरी में धर्म-अध्यात्म का रंग और भी गाढ़ा हो जाता है. इन दिनों हरिद्वार से शरद कालीन कांवड़ यात्रा चल रही है. चार मार्च को शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक किया जाना है. ऐसे में भारी संख्या में कांवड़ियों गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे है. वहीं पाकिस्तान की सीमा पर तनाव को देखते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भारत और पाकिस्तान को बीच चल रहे तनाव के देखते हुए हरिद्वार समेत सभी धार्मिक स्थानों को संवेदनशील माना जा रहा है. ऐसे में पुलिस ने हरकी पैड़ी सहित कांवड़ यात्रा के सभी मार्गों पर कड़ी चौकसी बढ़ाते हुए सुरक्षा के प्रभावी प्रबंध किए हैं. हरिद्वार सहित पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सभी घाटों के पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हरकी पौड़ी समेत सभी भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
ठंड के बावजूद भी कावड़ियों के जोश में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. हरिद्वार पहुंच रहे कावड़ियों का कहना है कि कावड़ हमारी श्रद्धा का प्रतीक है. इसलिए हम यहां कावड़ लेकर आ रहे हैं. जो भी हम भोले से मांगते है वह हमें मिलता है. इसलिए हम हर साल कावड़ लेने आते हैं. जब तक भोलेनाथ उनके साथ है तब तक कोई भी दुश्मन भारत का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.