ETV Bharat / briefs

हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने को लेकर कमेटी का गठन - हरिद्वार प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज

हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने को लेकर आज प्रभारी मंभी सतपाल महाराज ने एक टीम गठित की है.

haridwar
haridwar
author img

By

Published : May 31, 2021, 4:51 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार को उत्तराखंड की धार्मिक राजधानी माना जाता है. यहीं से चारों धाम की यात्रा शुरूआत होती है. धर्म नगरी हरिद्वार में रेल और बसों के माध्यम से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं. मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर काफी संख्या में चार धाम की यात्रा हरिद्वार से शुरू करते हैं.

वहीं, देश-विदेश से हरिद्वार में पहुंचने वाले यात्रियों को कोई एयरपोर्ट ना होने के कारण कई काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस दिशा में कार्य करते हुए अब उत्तराखंड सरकार जल्द ही हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर आज हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने एक कमेटी का गठन किया है.

हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने पर बढ़ेगा पर्यटन

उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. देश ही नहीं दुनिया के लोग भी इस पावन भूमि को देखना चाहते है. विदेशों से बड़ी संख्या में सैलानी सिर्फ उत्तराखंड की शांत वादियां घूमने आते हैं. इन सभी पर्यटकों को सीधे उत्तराखंड लाने के लिए एक बड़े हवाई अड्डे को तैयार किया जाना है. इसके लिए अब भूमि की तलाश की जा रही है. इस हवाई अड्डे पर एयर बस 380 और बोइंग 777 जैसे बड़े प्लेन को उतारने की योजना है. साल 2030 तक इस हवाई अड्डे का लाभ दुनिया के पर्यटक ले सकें, इसकी तैयारी की जा रही है.

पढ़ें:कोरोना से उत्तराखंड का पर्यटन ग्राफ सबसे निचले स्तर पर, मुसीबत में पर्यटन कारोबारी

प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने की टीम गठित

हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की पूर्व से चर्चा है. इस कार्य में गति लाने के लिए एक कमेटी का गठन आज किया गया है. इस कार्य के लिए भूमि की खोज की जा रही है. जिस पर हवाई पट्टी और सम्पूर्ण सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट का निर्माण किया जा सके.

एयरपोर्ट के निर्माण होने के बाद दुनिया के विभिन्न देशों से फ्लाइट सीधे हरिद्वार एयरपोर्ट पहुंचेंगी. एयरपोर्ट बनने से स्थानीय लोगों को फायदा होगा. हरिद्वार का वैभव बढ़ाने के लिए और हरिद्वार की उन्नति के लिए हमाने यह प्रयास कर रहे है. बड़े जहाज भी हरिद्वार में बनने वाले एयरपोर्ट पर उतर सके. ऐसी संभावनाओं की भी हरिद्वार में तलाश की जा रहा हैं.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार को उत्तराखंड की धार्मिक राजधानी माना जाता है. यहीं से चारों धाम की यात्रा शुरूआत होती है. धर्म नगरी हरिद्वार में रेल और बसों के माध्यम से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं. मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर काफी संख्या में चार धाम की यात्रा हरिद्वार से शुरू करते हैं.

वहीं, देश-विदेश से हरिद्वार में पहुंचने वाले यात्रियों को कोई एयरपोर्ट ना होने के कारण कई काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस दिशा में कार्य करते हुए अब उत्तराखंड सरकार जल्द ही हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर आज हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने एक कमेटी का गठन किया है.

हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने पर बढ़ेगा पर्यटन

उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. देश ही नहीं दुनिया के लोग भी इस पावन भूमि को देखना चाहते है. विदेशों से बड़ी संख्या में सैलानी सिर्फ उत्तराखंड की शांत वादियां घूमने आते हैं. इन सभी पर्यटकों को सीधे उत्तराखंड लाने के लिए एक बड़े हवाई अड्डे को तैयार किया जाना है. इसके लिए अब भूमि की तलाश की जा रही है. इस हवाई अड्डे पर एयर बस 380 और बोइंग 777 जैसे बड़े प्लेन को उतारने की योजना है. साल 2030 तक इस हवाई अड्डे का लाभ दुनिया के पर्यटक ले सकें, इसकी तैयारी की जा रही है.

पढ़ें:कोरोना से उत्तराखंड का पर्यटन ग्राफ सबसे निचले स्तर पर, मुसीबत में पर्यटन कारोबारी

प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने की टीम गठित

हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की पूर्व से चर्चा है. इस कार्य में गति लाने के लिए एक कमेटी का गठन आज किया गया है. इस कार्य के लिए भूमि की खोज की जा रही है. जिस पर हवाई पट्टी और सम्पूर्ण सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट का निर्माण किया जा सके.

एयरपोर्ट के निर्माण होने के बाद दुनिया के विभिन्न देशों से फ्लाइट सीधे हरिद्वार एयरपोर्ट पहुंचेंगी. एयरपोर्ट बनने से स्थानीय लोगों को फायदा होगा. हरिद्वार का वैभव बढ़ाने के लिए और हरिद्वार की उन्नति के लिए हमाने यह प्रयास कर रहे है. बड़े जहाज भी हरिद्वार में बनने वाले एयरपोर्ट पर उतर सके. ऐसी संभावनाओं की भी हरिद्वार में तलाश की जा रहा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.