रुद्रपुर: सकेनिया पुलिस ने खैर की गिल्टों से लदी हुई एक बोलेरो कार को पकड़ा है. इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. वहीं, पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: एलोपैथिक इलाज पर बाबा रामदेव की टिप्पणी पर बवाल, IMA ने PM को लिखी चिट्ठी
सकेनिया चौकी इंचार्ज हरविंद्र कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की क्षेत्र से खैर की खेप उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर सकेनिया चौकी पर चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से 30 खैर के गिल्टे बरामद किये है. वहीं, वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने वन अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर फरार चालक की तलाश में जुटी गई है.