ETV Bharat / briefs

चंपावत: प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

जिला सभागार में राज्य मंत्री रेखा आर्या ने आज वर्चुअल माध्यम से विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है.

champawat
champawat
author img

By

Published : May 31, 2021, 7:35 PM IST

चम्पावत: जिला सभागार में राज्य मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. जिसमें पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य विकास विभाग से संबंधित जिला योजना से पूर्ण हो चुके और प्रारंभ होने वाले कार्य शामिल है.

इन योजनाओं की शुरुआत

  • एमबीएडीपी योजना अंतर्गत पांच लाख की बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड धुरा में अदरक/सोंठ पाउडर प्रसंस्करण इकाई की स्थापना का लोकार्पण किया.
  • राज्य योजना के अंर्तगत 7.744 लाख की पशु चिकित्सालय लोहाघाट में शल्य यूनिट की स्थापना.
  • 7.50 लाख धनराशि का नघान में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण किया शिलान्यास.
  • 7.50 लाख धनराशि का ठांटा में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण का किया शिलान्यास.
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार से वित्त पोषित 47.91 लाख धनराशि के वन स्टॉप सेंटर चम्पावत के भवन का शुभारंभ किया.

उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आश्रय प्रदान करना है. साथ ही ऐसी पीड़ित महिलाओं को निशुल्क परामर्श, पुलिस सहायता, स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान करना है. इसके अलावा महिला यौन उत्पीड़न, बलात्कार, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न के केसों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. यहां पर निशुल्क महिला अधिवक्ता और महिला परामर्श और अन्य स्टाफ तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि यदि जिले में कोविड मरीज अधिक होते हैं, तो इस वन स्टॉप सेंटर का उपयोग कोविड अस्पताल के रूप में किया जा सकता हैं.

ढ़ें:श्रम विभाग का नया फैसला, ESI लाभार्थी की मृत्यु होने पर परिजनों को मिलेगी पेंशन

इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि जिला योजना अंतर्गत जिले को 40.78 करोड़ के सापेक्ष 29.18 करोड़ को धनराशि प्राप्त हुई थी. जिसके सापेक्ष 28 करोड़ 29 लाख 90 हजार की धनराशि विभागों को अवमुक्त की जा चुकी हैं. विनीत तमोर ने बताया कि जनपद में कोविड संक्रमण और रोकथाम के लिए लगातार टेस्टिंग की जा रही हैं. साथ ही लोगों को टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक किया जा रहा हैं.

कर्यक्रम के दौरान मंत्री ने डेयरी विकास विभाग के लाभार्थी को एनसीडीसी के तहत दुधारू पशु क्रय योजना के तहत योगेश चन्द्र खर्कवाल को 246500 के ऋण के सापेक्ष 86275 रुपये की अनुदान राशि, हेमा देवी को 246500 के ऋण के सापेक्ष 86275 रुपये की अनुदान राशि का चेक और मत्स्य विभाग के लाभर्थी नवीन जोशी को 4 लाख रुपये धनराशि के चेक सौंपे हैं.

चम्पावत: जिला सभागार में राज्य मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. जिसमें पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य विकास विभाग से संबंधित जिला योजना से पूर्ण हो चुके और प्रारंभ होने वाले कार्य शामिल है.

इन योजनाओं की शुरुआत

  • एमबीएडीपी योजना अंतर्गत पांच लाख की बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति लिमिटेड धुरा में अदरक/सोंठ पाउडर प्रसंस्करण इकाई की स्थापना का लोकार्पण किया.
  • राज्य योजना के अंर्तगत 7.744 लाख की पशु चिकित्सालय लोहाघाट में शल्य यूनिट की स्थापना.
  • 7.50 लाख धनराशि का नघान में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण किया शिलान्यास.
  • 7.50 लाख धनराशि का ठांटा में आंगनबाड़ी भवन के निर्माण का किया शिलान्यास.
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार से वित्त पोषित 47.91 लाख धनराशि के वन स्टॉप सेंटर चम्पावत के भवन का शुभारंभ किया.

उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर का मुख्य उद्देश्य घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को आश्रय प्रदान करना है. साथ ही ऐसी पीड़ित महिलाओं को निशुल्क परामर्श, पुलिस सहायता, स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान करना है. इसके अलावा महिला यौन उत्पीड़न, बलात्कार, बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न के केसों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. यहां पर निशुल्क महिला अधिवक्ता और महिला परामर्श और अन्य स्टाफ तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि यदि जिले में कोविड मरीज अधिक होते हैं, तो इस वन स्टॉप सेंटर का उपयोग कोविड अस्पताल के रूप में किया जा सकता हैं.

ढ़ें:श्रम विभाग का नया फैसला, ESI लाभार्थी की मृत्यु होने पर परिजनों को मिलेगी पेंशन

इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि जिला योजना अंतर्गत जिले को 40.78 करोड़ के सापेक्ष 29.18 करोड़ को धनराशि प्राप्त हुई थी. जिसके सापेक्ष 28 करोड़ 29 लाख 90 हजार की धनराशि विभागों को अवमुक्त की जा चुकी हैं. विनीत तमोर ने बताया कि जनपद में कोविड संक्रमण और रोकथाम के लिए लगातार टेस्टिंग की जा रही हैं. साथ ही लोगों को टेस्टिंग और वैक्सीनेशन के लिए भी जागरूक किया जा रहा हैं.

कर्यक्रम के दौरान मंत्री ने डेयरी विकास विभाग के लाभार्थी को एनसीडीसी के तहत दुधारू पशु क्रय योजना के तहत योगेश चन्द्र खर्कवाल को 246500 के ऋण के सापेक्ष 86275 रुपये की अनुदान राशि, हेमा देवी को 246500 के ऋण के सापेक्ष 86275 रुपये की अनुदान राशि का चेक और मत्स्य विभाग के लाभर्थी नवीन जोशी को 4 लाख रुपये धनराशि के चेक सौंपे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.